HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

वेव्ह पूल के संचालन समय में हुआ परिवर्तन

कोरबा। सीएसईबी चौक के समीप स्थित नगर पालिक निगम कोरबा के विवेकानंद उद्यान स्थित वेव्ह पूल का पूर्व में बुधवार एवं रविवार के दिन संचालन किया जा रहा था। इसमें आंशिक संधोधन करते हुए अब इस सप्ताह से आगामी आदेश पर्यंत तक वेव्ह पूल का संचालन 25 मई के उपरांत अब शुक्रवार एवं सोमवार से हुआ करेगा। यहां पर आमजन पहुंचकर वेव्ह पूल में कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे। सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक (केवल परिवार एवं महिलाएंं) तथा दूसरा शिफ्ट पुन: सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक (पुरुष वर्ग हेतु) 2 शिफ्ट में संचालित होगा। वेव्ह पूल में गर्मी के मौसम में लोग ठंडी व कृत्रिम समुद्री लहरों का आनंद उठा सकेंगे।