HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण,चैन माउंटेन मशीन, ट्रैक्टर सहित 10 वहान जप्त किया गया जिससे रेत माफिया में हड़कंप मचा हुआ है*

कोरबा,

कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की प्राप्त शिकायतों की जांच एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरपाली तहसील अंतर्गत ग्राम झींका में खनिज के अवैध भंडारण प्रकरण में खनिज रेत व 01 नग चैन माउंटेन मशीन तथा रेत के अवैध परिवहन में 01 हाईवा, भैसमा तहसील अंतर्गत ग्राम कुदमुरा में खनिज के अवैध भंडारण प्रकरण में मौके से रेत, दर्री तहसील अंतर्गत ग्राम झोरा में रेत के अवैध उत्खनन प्रकरण में 02 नग चैन माउंटेन मशीन, उरगा क्षेत्र में खनिज के अवैध परिवहन में गिट्टी के 02 हाईवा, रेत के 01 टिप्पर व 02 ट्रेक्टर, कोरबा क्षेत्र में रेत में अवैध परिवहन में 01 ट्रेक्टर कुल 10 वाहन/मशीन खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया है।

इससे पहले भी माइनिंग विभाग द्वारा 10 वहान जप्त किया गया था इसके बाद 20 वहान जप्त किया गया था आज 10 वाहन जप्त किया गया है अवैध परिवहन एवं भंडारण पर निरंतर कार्रवाई माइनिंग विभाग द्वारा जारी रहेगा जिससे रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।