HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

* सुशान तिहार अंतर्गत ग्राम तुमान में जिला सहकारी बैंक बरपाली द्वारा किसानो को छ.ग.शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत एटीएम एवं केसीसी चेक वितरण किया गया*

दिनांक 15.05.2025 को करतला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान मे
सुशान तिहार अंतर्गत ग्राम तुमान में आज जिला सहकारी बैंक बरपाली द्वारा किसानो को छ.ग.शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत एटीएम एवं केसीसी चेक वितरण किया गया ,जिसमे मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष श्रीमति अशोका बाई कंवर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जनपद सदस्य तुमान सरपंच जिला पंचायत सीईओ कोरबा एसडीएम कोरबा तहसीलदार बरपाली जिला सहकारी बैंक के ब्रांच मैनेजर कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि के कर कमलो द्वारा वितरण किया गया