HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचार

*शीलू अग्रवाल की आर के टी सी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डी डी एम स्कूल रोड में स्थित है 12, 5,2025 तारीख दोपहर 12:30 बजे को दिनेश बरेट आरा मिल, नेहरू नगर निवासी जब वेल्डिंग का काम कर रहा था तब टेलर का टंकी ब्लास्ट हो गया था जिससे वह बुरी तरह से आग में झुलस गया था बीती रात्रि मंगलवार 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई इसकी सूचना मिलते ही उनके परिजन आरकेटीसी वर्कशॉप पहुंच गए*

कोरबा

शीलू अग्रवाल की आर के टी सी प्राइवेट  लिमिटेड कंपनी डी डी एम स्कूल रोड में स्थित है 12, 5,2025 तारीख दोपहर 12:30 बजे को दिनेश बरेट आरा मिल, नेहरू नगर निवासी जब वेल्डिंग का काम कर रहा था तब टेलर का टंकी फट गई जिससे उनको गंभीर चोट शरीर में आई थी डीजल टैंक होने के कारण तेज ब्लास्ट भी हुआ था और उनके शरीर डीजल से जल गया था वह व्यक्ति पूरी तरीके से आग में झूला चुका था उसे आनन- फानन में बी टी आर सी बर्न यूनिट बिलासपुर अस्पताल में एडमिट कराया गया था वहां से उनको भिलाई सेक्टर 9 बर्न यूनिट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था उनकी हालत काफी गंभीर एवं नाजुक बनी हुई थी उनको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी डीजल भरा हुआ टैंक ब्लास्ट होने के बाद आग लग गया था जिससे मृतक दिनेश बरेट का पूरा शरीर जल चुका था डॉक्टर ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उनके परिजनों को बुलाकर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया था स्थिति काफी नाजुक बना हुआ है उन्हें बचा पाना काफी कठिन है कभी भी कुछ भी हो सकता है और मंगलवार रात्रि 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई इसकी जानकारी लगते ही उनके परिवार के परीजन एवं उनके शुभचिंतक आज बुधवार को शीलू अग्रवाल के कंपनी आर के टी सी वर्कशॉप डी डी एम स्कूल रोड में काफी संख्या में लोग बैठकर धरना दे रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि उचित मुआवजा राशि एवं मृतक के परिवार को नौकरी दिया जाए और उनको न्याय दिलाया जाए। और लापरवाह उनके मैनेजर अमरजीत सिंह राणा के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए। धन्यवाद