HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

25 मई को 8 स्थानों में लगेंगे मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर

कोरबा। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 8 मोबाइल मेडिकल यूनिट गुरुवार 25 मई को विभिन्न 8 वार्डों में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैंप करेगी तथा नागरिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 मई गुरुवार को वार्ड क्रमांक 4 मेहर वाटिका के बाजू आदिले चौक, वार्ड 14 आत्मानंद स्कूल के पीछे आंगनबाड़ी के सामने, वार्ड 21 बुधवारी गणेश पण्डाल दशहरा मैदान, वार्ड 37 ग्रामीण बैंक के पास सामुदायिक भवन, वार्ड 41 परसाभांठा दुर्गा मंदिर आंगनबाड़ी के पास, वार्ड 47 डबरीपारा तालाब के पास, वार्ड 62 गेवरा बस्ती चौक मंदिर के पास व वार्ड क्रमांक 63 गजरा आंगनबाड़ी के बांधापारा के सामने कैंप लगाए जाएंगे। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डों में लगने वाले मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकों को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी नि:शुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सकंे तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।