HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 14 मैंगजीनभांठा नाले का किया निरीक्षण

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 14 का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान वार्ड में 2 नालों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। इसके अतिरिक्त ब्रिलियंट स्कूल के नजदीक से होकर मदरसा होते हुए एक नाला कच्चा है उस नाले को भी आरसीसी नाला बनाने की मांग वार्डवासियों ने की। इसके साथ ही वार्ड में पूर्व निर्मित सड़क पर राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं आये दिन सड़क हादसे होने की संभावना रहती है, इसका प्राक्कलन तत्काल तैयार कर उस पर कार्य करने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसके अलावा पंप हाउस के मैंगजीनभांठा के भ्रमण के दरम्यान बारिश से पूर्व सड़क डामरीकरण के कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये।
चूंकि बरसात के समय में नालों के भराव से बस्तीवासियों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उक्त संबंध में जब नागरिकों ने जानकारी दी तो महापौर प्रसाद ने बारिश से पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश के साथ टूटे-फूटे नालों को पक्के नाले के रूप में नया निर्माण कार्य कराने की कार्रवाई के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि बस्तीवासियों को परेशानियों से जूझना न पड़े।
निरीक्षण के दौरान साथ में एल्डरमैन रामगोपाल यादव, किरण साहू, गायत्री चौहान, गायत्री खुंटे, उर्मिला मानिकपुरी, यशोदा यादव, वृंदा बाई, जुन्ना साहू, मीरा देवी, सोतीदेवी, संतोष अंचल, निगम के अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।