भालुओं के विचरण से लोगों में दहशत
कोरबा। जिले के जंगलों में विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का बसेरा है। वन्य जीव कई बार भटकते हुए जंगलों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, जहां इंसानों से सामना होने पर जनहानि की घटना घटती है। कोरबा जिले में इन दिनों हाथी और भालुओं का उत्पात जारी है।
बता दें कि कोरबा में बीते कुछ वर्षों से हाथियों द्वारा जान-माल को नुकसान पहुंचाने की घटना घट चुकी हैं। वहीं, भालू के हमले से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर लोगों का डर सता रहा है। कटघोरा वनमंडल के नवांगांव झाबु के जंगल में एक बार फिर भालू का जोड़ा दिखा है। गांव के समीप नदी किनारे भालू का जोड़ा नजर आ रहा है। इस दृश्य को एक ग्रामीण ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। गांव के समीप भालू का जोड़ा नजर आने के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। गांव के समीप भालू के पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है।