HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, जन्मदिन की खुशी बदली मातम में

कोरबा। बीती रात 9 बजे उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैसमा मार्ग में हुए एक सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा के दिन ही शिक्षक का जन्मदिन भी था। जन्मदिन की खुशी मातम में तब्दील हो गई।
हृदय विदारक घटना में वेदराम कैवर्त शिक्षक एवं सीएसी तिलकेजा का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि शिक्षक वेदराम पत्नी उमा देवी के साथ ग्राम तरदा में रह रही बेटी के घर गए थे। यहां से वापस अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भैसमा से तिलकेजा के लिए जा रहे थे कि भैसमा कॉलेज के पास बिना किसी तरह के संकेतक के खड़े एक ट्रेलर से उनकी बाइक टकरा गई। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी को भी मामूली चोटें आई। सूचना पर घटनास्थल पहुंचे डायल 112 की टीम ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए निकट अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान यहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कैवर्त के निधन की खबर से परिजनों सहित शिक्षकों, ग्रामवासियों में शोक व्याप्त है।