कुमारी शैलजा व डॉ. चंदन यादव 11 जून आएंगे कोरबा
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का 11 जून दिन रविवार को कोरबा आगमन हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद उनका पहली बार कोरबा आगमन हो रहा है। 11 जून को दोपहर 3 बजे रायपुर से हेलीकॉफ्टर से कोरबा के लिए प्रस्थान कर संध्या 4 बजे प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पहुचेंगी, जहां कांग्रेसजनों द्वारा उनका स्वागत किया जावेगा। कुमारी शैलजा संध्या 6 बजे सीएसईबी के व्हीआईपी रेस्ट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात करेंगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों को संध्या 4 बजे इंदिरा स्टेडियम पहुंचने आग्रह किया है। जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने बातया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. चंदन यादव रात्रि 9 बजे सड़क मार्ग से कोरबा पहुंचेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राजीव गांधी ऑडिटोरियम में होने वाला कांग्रेस सम्मेलन को निरस्त किया गया है।