HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

स्वच्छता ही सेवा, सफाई कामगारों को दिया गया सुरक्षा उपकरणों के प्रशिक्षण

0 स्वच्छता के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी आवश्यक, सफाई कर्मचारियों को सिखाये गए सुरक्षा के उपाय
कोरबा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का नगर निगम कोरबा आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया, जिसमें वर्ल्ड विजन इंडिया से आए हुए पदाधिकारी निधि सेन ने सफाई मित्रों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपकरण के उपयोग किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया। इसमें समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है।
20 सितंबर बुधवार को वार्ड क्रमांक 21 स्थान सियान सदन में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना है, जिसमें सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदीयों एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना है। 21 सितंबर को इंदिरा स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा उसके बाद बाकीमोंगरा में भी अभियान चलाया जाएगा। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में भी उनको अवगत कराया जाएगा । आज के इस कार्यक्रम में कुल 56 सफाई मित्रों ने प्रशिक्षण लिया। इसके साथ ही साथ सफाई मित्रों को वीडियो के माध्यम से इससे होने वाली लाभ एवं हानि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सफाई के कीट उपकरण के प्रयोग करने के तरीके भी बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक गौरव सिंह, धनमोहन रात्रे, सभी जोन के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई ठेकेदार व उनके कर्मचारी भी उपस्थित थे।