HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गधर्म-संस्कृतिबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कबीर की वाणी को आज घर-घर पहुचाने की आवश्यकताःउपमुख्यमंत्री अरुण साव,बांकी मोंगरा में कबीर प्राकट्य दिवस समारोह में शामिल हुए जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,कबीर आश्रम के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की*

कोरबा 06 जुलाई 2025

उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  अरुण कुमार साव और उद्योग मंत्री  लखनलाल देवांगन आज बांकीमोंगरा में आयोजित कबीर प्राकट्य दिवस समारोह में शामिल हुए। वे चौका आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि कबीर ने सत्य का मार्ग दिखाया है। उनकी वाणी दुनिया में आज भी प्रासंगिक है। उनके अनुयायी देश ही नहीं दुनिया भर में है।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने आगे कहा कि आज कबीर की वाणी को, उनके संदेश को घर-घर में पहुचाने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के लोगो द्वारा बताए समस्या का निराकरण की बात कही। श्री साव ने कबीर आश्रम बांकी मोंगरा में आश्रम भवन निर्माण के लिए 10 लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
संत कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री  लखनलाल देवांगन ने कहा कि संत कबीर सर्वव्यापक है। उन्हें दुनिया के लोग मानते हैं। हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते में चलना चाहिए। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष नगर पालिका बांकीमोंगरा श्रीमती सोनी विकास झा, पूर्व  गृह मंत्री   ननकीराम कँवर, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी  सिद्धार्थ तिवारी,निगमायुक्त  आशुतोष पांडेय और समाज के अमरूदास महंत,  विष्णुदास महंत आदि उपस्थित थे।