*भाजपा के नेता भाजपा के मंत्री को निपटने में लगे भीतरघात, पिछड़ा वर्ग के नेताओं को दरकिनार करने की साजिश का ऑडियो आया सामने पूरी ऑडियो सुनने के बाद समझ में आएगा की कैसे गंदी राजनीति कोरबा में खेली जा रही है ऐसे भाजपा नेताओं को पार्टी से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, इसमें मुख्य रूप से पार्षद हितानंद अग्रवाल बद्री अग्रवाल द्वारा 50-50 हजार रुपए और जरूरत पड़ने पर ₹1 लाख रुपए कई पार्षदों को तो 5 हजार और ₹10 हजार देने की भी बत की जा रही है पार्षदों को डील करने की बात सामने आ रही है जो एक तथा कथित पत्रकार से फोन में बात कर रहे हैं और यहां तक बोला जा रहा है कि आधा पैसा पार्षदों को देना है आधा पैसा समिति के अध्यक्ष के सामने बयान दर्ज करने के बाद देना है उसका भी रिकॉर्डिंग मोबाइल में करना है कि उन्होंने वहां पर क्या बयान दर्ज किया है। क्या हमारे पक्ष में उन्होंने बयान दिया या नहीं दिया उसके आधार पर बाकी का पैसा उनको दिया जाएगा, यह सारी बातें ऑडियो रिकॉर्ड में सुनने को मिल रहा है*
भाजपा के नेता भाजपा के मंत्री को निपटने में लगे भीतरघात! पिछड़ा वर्ग के नेताओं को दरकिनार करने की साजिश
Read more