HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*नगर पालिका निगम का खुलने लगा पोल, कोसाबाड़ी मण्डल के वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के तेलुगू मोहल्ला में कचरे के अंबार और सिवरेज लाइन की जाम से सड़क और घरों में घुस रहे प्रदूषित पानी से लोगों को संक्रामक बीमारी होने का गंभीर खतरा बना हुआ है, इसकी जानकारी होते ही भाजपा के कार्यकर्ता घटना स्थल का मुआयना लेने पहुंचे तेलगु मोहल्ला*

कोरबा,

आज दिनांक 08/07/2025 को

*कोसाबाड़ी मण्डल* के वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर के तेलुगू मोहल्ला में कचरे के अंबार और सिवरेज लाइन की जाम से सड़क और घरों में घुस रहे प्रदूषित पानी से लोगों को संक्रामक बीमारी होने का गंभीर खतरा बना हुआ है लगभग 10 से 15 सालों से वार्डवासी इन समस्याओं को लेकर निगम और प्रशासन से निवेदन करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे वार्ड वासियों के द्वारा भाजपा *कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, श्रीमती मंजू सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा, मंडल मंत्री  मिलाप राम बरेठ, श्री जीवा, योगेश श्रीवास,  प्रदीप सोनसर्व* के साथ वार्ड की समस्या का अवलोकन किया।
स्थानीय लोगों की अन्य समस्या जैसे स्ट्रीट लाइट तथा नाली निर्माण जैसी अन्य बुनियादी सुविधा से वंचित है होना पड़ रहा है जो वर्षा ऋतु में विकराल समस्या उत्पन्न हो रही हैं इसे तत्काल नगर पालिका निगम और विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे सुचारू रूप से लोगों को शासकीय सुविधा का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके।

मूसलाधार और झमाझम बारिश ने नगर पालिका निगम की खोली पोल।।