*Drugs के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के छत्तीसगढ़ का प्रमुख सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो गिरफ्तार,पाकिस्तान से पंजाब के थु्र प्राप्त करता था हेराईन(चिट्टा) की खेप,सिंडिकेट संचालन हेतु करता था विभिन्न छद्म नाम, अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल नम्बर तथा व्हॉट्सएप कॉलिंग का प्रयोग*
कोरबा,
रायपुर पुलिस
दिनांक 29.08.25
*Drugs के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के छत्तीसगढ़ का प्रमुख सप्लायर रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो गिरफ्तार*
*पाकिस्तान से पंजाब के थु्र प्राप्त करता था हेराईन(चिट्टा) की खेप*
*सिंडिकेट संचालन हेतु करता था विभिन्न छद्म नाम, अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल नम्बर तथा व्हॉट्सएप कॉलिंग का प्रयोग*
*”OPERATION NISCHAY” के तहत अबतक रायपुर में हेराईन(चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क के 02 प्रमुख कार्टल धवस्त*
*अब तक इस नेटवर्क के 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 करोड़ 11 लाख रूपये का हेराईन(चिट्टा) किया गया है बरामद*
*थाना टिकरापारा, तेलीबांधा, कोतवाली, कबीरनगर एवं आमानाका में दर्ज किये गये है प्रकरण*
*अंतर्राज्यीय छापेमारी जारी*
* थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास आरोपी को हेरोईन(चिट्टा) के साथ रंगेहाथ।*
* कई मामलों में हेरोईन (चिट्टा) के सिंडिकेट का मुख्य संचालक रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो था फरार।*
* आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 190/25 धारा 21बी, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट, 111 बी.एन.एस. तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही है कार्यवाही।*
* प्रकरण में आरोपी नौशाद खान, मोहम्मद खान एवं अरबाज खान की भी धारा 29 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत की गई है गिरफ्तारी।*
* आरोपी के कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन(चिट्टा), 01 नग कंट्री मेड पिस्टल तथा 82 नग जिन्दा कारतूस को किया गया है जप्त।*
* घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त।*
* जप्त मशरूका की जुमला कीमत है लगभग 35 लाख रूपये।*
* आरोपी पूर्व में भी जिला रायपुर में नारकोटिक एक्ट तथा पंजाब प्रांत में आर्म्स एक्ट के तहत रह चुका है जेल निरूद्ध।*
* थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 206/25 धारा 21बी, 29 एन.डी.पी.एस एक्ट तथा 111 बी.एन.एस. के प्रकरण में फरार आरोपी रूपिन्दर सिंह की माता रानो ढ़िल्लन को भी किया गया गिरफ्तार।*
* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही। *
विवरण -पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय सप्लायरों व स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को समाप्त करने के निर्देश दिये गये थे।
इसी तारतम्य में दिनांक 29.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टी को सूचना प्राप्त हुई की थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत वीर सावरकर नगर स्थित बंगाली होटल के पास 01 व्यक्ति अपने पास हेरोईन(चिट्टा) रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजादचौक ईशु अग्रवाल (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक परेश पाण्डेय तथा थाना प्रभारी कबीरनगर निरीक्षक सुनील दास को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को रंगेहाथ हेरोईन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंें आरोपी द्वारा अपना नाम रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो निवासी पंजाब का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ हेरोईन(चिट्टा), अफीम तथा पिस्टल मय कारतूस रखा होना पाया गया।
*पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि उसे पाकिस्तान से हेरोईन(चिट्टा) की खेप पंजाब में मिलता था जिसे वह रोड के रास्ते छ.ग. राज्य में लाकर, जिला- रायपुर, बिलासपुर तथा धमतरी सहित अन्य जिलों में तस्करी करना एवं सिंडिकेट का संचालन करता था। सिंडिकेट में उसके द्वारा हेरोईन(चिट्टा) को पंजाब से लाकर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जग्गू एवं डिस्ट्रीब्युटर विजय मोटवानी तथा सूरज उर्फ भूषण शर्मा को देना बताया गयाजिनके द्वारा ग्राहकों को विडियों एवं लोकेषन शेयरिंग के माध्यम से हेराईन(चिट्टा) को उसके दिये हुए क्यू.आर.कोड में ऑनलाईन माध्यम से भुगतान पष्चात् उपलब्ध कराया जाता था।*
*आरोपी रूपिन्दर सिंह द्वारा सिंडिकेट के संचालन एवं स्वयं की पहचान छिपाने हेतु अपने विभिन्न छद्म नाम पिन्दर उर्फ पाबलो उर्फ पाबलो किंग का प्रयोग करता था साथ ही हेरोईन(चिट्टा) के सप्लाय हेतु वर्चुअल नम्बर प्राप्त किये हुए था जिसके माध्यम से वह व्हॉट्सएप कॉलिंग कर हेराईन(चिट्टा) की सप्लाय करता था।*
प्रकरण में आरोपी नौशाद खान, अरबाज खान एवं मोहम्मद खान की भी संलिप्तता पाये जाने पर धारा 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है।
आरोपी सिंडिकेट के मुख्य संचालक रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार कर उसके *निशानदेही पर कब्जे से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेराईन चिट्टा जिसका खुदरा मुल्य कीमत लगभग 30,00,000/- रूपये तथा 01 नग कंट्री मेड पिस्टल, 82 नग जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 35,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 190/25 धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट, 111 बी.एन.एस. तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट में कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी से पूछताछ के आधार पर जिला – धमतरी से भी 01 व्यक्ति को पकड़ा गया है जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी रूपिन्दर सिंह पूर्व में भी जिला रायपुर से नारकोटिक एक्ट के प्रकरण तथा पंजाब प्रांत में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी जिला रायपुर में पंजीबद्ध कई नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में फरार है जिसमें पृथक से अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
*गिरफ्तार आरोपी – (थाना कबीर नगर के अप.क्र 190/25)*
*01. रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो पिता मंजीत सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम जौरा तह-पट्टी जिला तरणतारण पंजाब वर्तमान पता – वीर सावरकर नगर एल.आई.जी 251 हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर। (मुख्य सप्लायर)*
*02. नौशाद खान उर्फ नासू पिता सागीर खान उम्र 24 साल निवासी मस्जिद के पीछे नूरानी चौक राजा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।*
*03. मोह. खान पिता सिकंदर खान उम्र 22 साल निवासी संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।*
*04. अरबाज खान पिता शेख ईब्रान खान उम्र 28 साल निवासी थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर।*
*गिरफ्तार आरोपी – (थाना आमानाका के अप.क्र 206/25)*
*01. रानो ढ़िल्लन पति मंजीत सिंह निवासी वीर सावरकर नगर एल.आई.जी. 251 हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।*
*कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*