*”दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण 31 अगस्त को होगा,जिला पंचायत में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम,कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए सीईओ जिला पंचायत ने दिए अधिकारियों को निर्देश*
कोरबा,
कोरबा/31 अगस्त 2025/
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन–बिहान के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी प्रेरक कहानियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का प्रथम एपिसोड रविवार, 31 अगस्त 2025 को अपराह्न 12:15 बजे से प्रदेश के आकाशवाणी के समस्त केन्द्रों से सीधा प्रसारित होगा।
इस विशेष प्रसारण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं सह विभागीय मंत्री विजय शर्मा बिहान की समस्त दीदियों को संबोधित करेंगे। साथ ही, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ अपनी सफलता की कहानियाँ साझा करेंगी, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायी होंगी।
जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, पाँचों विकासखण्डों के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, लखपति दीदियाँ तथा महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएँ उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही जिले के सभी संकुल संगठनों एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम प्रसारण हेतु स्व-सहायता समूह की महिलाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।सी.एल.एफ. स्तर पर प्रसारण की व्यवस्था की जाए एवं सभी दीदियों व कैडरों की भागीदारी हो। कार्यक्रम से जुड़ने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया जाए।जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। दीदियों एवं अतिथिगण के बैठने की समुचित व्यवस्था तथा मानक बैनर का प्रदर्शन किया जाए।कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिकतम उपयोग किया जाए।कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाए।