HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*हरदी बाजार अधिवक्‍ता चुनाव मे शेखर भारद्वाज ने अपने प्र‍तिद्वंदी चंद्रहास राठौर को सात मतों से पराजित किया पूर्व विधायक बोध राम कंवर, पुरुषोत्तम कंवर के सबसे करीबी अधिवक्ता को हार का सामना करना पड़ा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है*

आज का भारत न्यूज़

कोरबा हरदी बाजार,

हरदी बाजार अधिवक्‍ता चुनाव मे शेखर भारद्वाज ने अपने प्र‍तिद्वंदी चंद्रहास राठौर को सात मतों से पराजित किया पूर्व विधायक बोध राम कंवर, पुरुषोत्तम कंवर के सबसे करीबी अधिवक्ता को हार का सामना करना पड़ा जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है

हरदी बाजार तहसील स्‍तरीय अधिवक्‍ता संघ का चुनाव हुआ संपन्‍न अध्‍यक्ष पद के लिए कांग्रेस के संयुक्‍त महामंत्री एवं कांग्रेस नेता चंद्रहास राठौर और कांग्रेस के ही उन्‍हीं के गृृहग्राम कोरबी के शेखर भारद्वाज के बीच कांटे की टक्कर थी।

शेखर भारद्वाज ने अपने प्र‍तिद्वंदी चंद्रहास राठौर को सात मतों से पराजित किए और विजय हासिल की इसी तरह सचिव पद पर लखन लाल राठौर, उपाध्‍यक्ष संतराम मरावी, उपाध्‍यक्ष चंद्रकांता राठौर, सह-सचिव रहइया लाल कौशिक, पुस्‍तकालय प्रभारी दीनदयाल बंजारे, क्रीड़ा सचिव भागवत पटेल, कोषाध्‍यक्ष रमेश कुर्रे एवं कार्यकारिणी सदस्‍य में लक्ष्‍मी प्रसाद सागर, नागेश्‍वर अहीर, कमलकांत साहू विजयी निर्वाचित हुए।

अधिवक्ता चंद्रहास राठौर के पैनल को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वही शेखर भारद्वाज बहुत ही सरल स्वभाव एवं सौम्या व्यक्तित्व के धनी में से एक है उनका सरलता और मुस्कुराकर लोगों से बात करना उनका स्वभाव का हिस्सा है वह सभी से सरलता पूर्वक बात करते हैं उनके अध्यक्ष बनने से अधिवक्ता संघ में काफी खुशी का लहर है और विश्वास भी है की अधिवक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूरे ईमानदारी से निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे और तहसील ऑफिस में हो रहे भ्रष्टाचार को भी लगाम लगाने में सफलता मिलेगी ऐसा उनके सहयोगियों का कहना है धन्यवाद