HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*आदिवासी मध्य नगरी विकास प्राधिकरण की बैठक मे कोरबा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की अनुपस्थिति भाजपा सरकार व जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ा प्रश्न वाचक चिन्ह क्या भाजपा सरकार किनारे लगाने में लगी हुई है, या ब्यूरोकेट पूरी तरह से सरकार को चल रही है यह सुलगाता सवाल हमेशा उठाता रहेगा*

कोरबा,

अविभाजित मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन के कई विभाग संभालने वाले भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर अपने गृह जिले कोरबा मध्य नगरी विकास प्राधिकरण की बैठक में अनुपस्थित नजर आए जबकि मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के तमाम मंत्री कोरबा जिले मे आगमन हुआ लेकिन ननकी राम कंवर जैसे वरिष्ठ आदिवासी नेता की अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ननकी राम कंवर सरकार के कामकाज व प्रशासन के रवैया से नाखुश है ननकी राम कंवर से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की जानकारी लेने पर ननकी राम कंवर ने बताया कि मुझे कलेक्टर कोरबा अजीत बसंत के द्वारा किसी प्रकार का सम्मानजनक निमंत्रण कार्ड नहीं भेजा है और ना ही किसी प्रकार का सूचना दिया गया है इसलिए बिना सूचना मेरा किसी शासकीय कार्यक्रम में जाना उचित नहीं था इसलिए मैं कार्यक्रम में नहीं पहुंचा हूं आदिवासी वर्ग के क्षेत्र व विकास से संबंधित कार्यक्रम हो रहा है लेकिन मुझे आमंत्रण नहीं दिया गया इससे प्रशासन की गतिविधि को एवं सरकार की मंशा को आप खुद स्वयं समझ सकते हैं मैं इसके लिए कुछ नहीं बोलना चाहता।