HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

* कोरबा जिले मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक CAF 13 बटालियन के जवान ने अपनी सरकारी राइफल से अपने ही रिश्तेदार को बीच सड़क में गोलियों से भून दिया गोलियों का आवाज सुनकर आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था, हरदी बाजार पुलिस ने जवान को अपने केस स्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं कि आखिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर गोली क्यों चलाई एक पुरुष एक महिला की तत्काल मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसकी इलाज अस्पताल में चल रहा है*

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक CAF 13 बटालियन के जवान ने अपनी सरकारी राइफल से अपने ही रिश्तेदार को बीच सड़क में गोलियों से भून दिया गोलियों का आवाज सुनकर आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था हरदी बाजार पुलिस ने जवान को अपने केस स्टडी में लेकर पूछताछ कर रही हैं कि आखिर उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर गोली क्यों चलाई एक पुरुष एक महिला की तत्काल मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसकी इलाज अस्पताल में चल रहा है हमारे विशेष सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

कोरबा जिले के हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत डबल मर्डर की घटना को CAF के जवान ने अंजाम दिया है एक अन्य घायल है।
सूत्रों के मुताबिक 13वीं बटालियन बांगो (अब मड़वारानी मुख्यालय) में कार्यरत (अरमोरर) जवान टेकराम बिंझवार की ड्यूटी आज कोरबा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री व मंत्रियों की सुरक्षा संबंधी कार्यों को लेकर थी। उसने अपनी हाजिरी भी लगाई लेकिन इस बीच वह अपने ससुराल गांव हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपुर/उमेंदीभाठा पहुंच गया। यहां उसने छिंदपुर नदी के पुल पर मंदिर के पास अपनी सर्विस रायफल से सुबह करीब 11:50 बजे दो लोगों पर गोली दाग दी। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इसमें से एक उसकी साली और दूसरा चाचा ससुर है। एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है। खबर है कि उसने अपने साले पर भी गोली चलाई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन मानसिक व पारिवारिक तनाव को कारण बताया जा रहा है। आरोपी जवान का निवास ग्राम महुआडीह बताया जा रहा है। दिन दहाड़े बीच सड़क पर हुए इस घटनाक्रम से हरदी बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानिय ग्रामीणों ने हमलावर जवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बताया गया कि ग्राम रलिया निवासी टेकराम बिंझवार आज अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंचा। यहां उसने अपने सर्विस रायफल से चाचा ससुर की बेटी मंदासा पर गोली चला दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसी दौरान आरोपी का उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार से उमेदी भाटा सड़क में सामना हो गया और बीच सड़क मे चाचा ससुर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। जवान के सिर पर खून इस कदर सवार था कि ससुराल पक्ष का जो भी सामने आता,उसे मार देता लेकिन उसे दबोच लिया गया। हरदी बाजार पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर कर रही है कि आखिर मुख्य वजह क्या था इस घटना को अंजाम देने के पीछे ।