HO – TP Nagar Korba(CG)
Breaking News
*रिश्वतखोर एएसआई मनोज मिश्रा को एसीबी, इंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंचराम चौहान पिता महेत्तर चौहान निवासी केसला, हरदी बाजार भिलाई बाजार ब्लाक कटघोरा जिला कोरबा द्वारा एसीबी बिलासपुर में उनके द्वारा एक लिखित शिकायत की गई थी कि उसके पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12- DN 4146 है जिसे बुकिंग में चलाता था। कुछ दिन पहले 11 मार्च 2025 को हरदीबाजार थाना में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा रात करीब 1 बजे उनके केसला गांव स्थित घर पर आया और बोला कि तुम्हारी बोलेरो गाड़ी को थाना लेकर चलो,इससे डीजल चोरी का कार्य तुम्हारे द्वारा किया जाता है। पंचराम गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था कि बीच रास्ते में मनोज मिश्रा द्वारा गाड़ी को कार्यवाही से बचाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई । जिस समय पुलिस अधीक्षक ने 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजल चोरों से मिलकर कार्य करने के मामले में कार्रवाई की गई थी उस समय एएसआई मनोज मिश्रा की मुख्य भूमिका रही थी लेकिन उस समय बच गया था लेकिन एक कहावत है वर्दी के पीछे कब तक बचोगे आज नहीं तो कल पोल तो खुलेगा ही ना अब जेल और न्यायालय का चक्कर वर्दी धारी एएसआई को जिंदगी भर काटना पड़ेगा *
*सरायपाली बुडबुड ओपन कोल परियोजना पाली थाना के अंतर्गत आता है खदान में वर्चस्व को लेकर हुई खूनी झड़प में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव व्याप्त हो गया, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर मौजूद है उन्होंने सभी आम नागरिकों से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी*
*गेवरा मेगा प्रोजेक्ट ओपन कोल परियोजना खदान में विद्युत यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर बिजली खंभा के ऊपर से गिरा गंभीर हालत में उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में एडमिट करा कर इलाज कराया जा रहा है घटना होने की सूचना दीपिका पुलिस थाने में एसईसीएल के अधिकारी गौरी शंकर प्रसाद जो गेवरा प्रोजेक्ट के इंचार्ज हैं उनके द्वारा नहीं दिया गया यह एक गंभीर विषय है ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने की आवश्यकता है हमेशा से एसईसीएल के अधिकारी कोई भी घटना दुर्घटना खदान के अंदर घाटती है उसको दबाने में लगे रहते हैं ऐसी कई उदाहरण है और खदान के अंदर कई मजदूर की मृत्यु भी हो चुकी है कही इसकी जानकारी (डी जी एम एस) को ना हो जाए या कोई मीडिया संस्थान में समाचार प्रकाशित ना हो जिससे घटना को आसानी से दबाया जा सके यही रणनीति एसईसीएल के अधिकारियों की हमेशा से रहती है*
*कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता – 500 किलो गांजा जप्त,परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार,विशिष्ट आसूचना इनपुट के आधार पर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर की गई कार्रवाई*
*भाजपा के नेता भाजपा के मंत्री को निपटने में लगे भीतरघात, पिछड़ा वर्ग के नेताओं को दरकिनार करने की साजिश का ऑडियो आया सामने पूरी ऑडियो सुनने के बाद समझ में आएगा की कैसे गंदी राजनीति कोरबा में खेली जा रही है ऐसे भाजपा नेताओं को पार्टी से हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, इसमें मुख्य रूप से पार्षद हितानंद अग्रवाल बद्री अग्रवाल द्वारा 50-50 हजार रुपए और जरूरत पड़ने पर ₹1 लाख रुपए कई पार्षदों को तो 5 हजार और ₹10 हजार देने की भी बत की जा रही है पार्षदों को डील करने की बात सामने आ रही है जो एक तथा कथित पत्रकार से फोन में बात कर रहे हैं और यहां तक बोला जा रहा है कि आधा पैसा पार्षदों को देना है आधा पैसा समिति के अध्यक्ष के सामने बयान दर्ज करने के बाद देना है उसका भी रिकॉर्डिंग मोबाइल में करना है कि उन्होंने वहां पर क्या बयान दर्ज किया है। क्या हमारे पक्ष में उन्होंने बयान दिया या नहीं दिया उसके आधार पर बाकी का पैसा उनको दिया जाएगा, यह सारी बातें ऑडियो रिकॉर्ड में सुनने को मिल रहा है*
*बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान*
*बालको की उन्नति से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बनाया हर्बल गुलाल*
*बालको में होली का त्योहार धूमधाम से संपन्न*
*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने पर्यटन स्थल बुका का किया भ्रमण, मनोरम प्राकृतिक दृश्य का किया अनुभव*
*उद्योग मंत्री लखन देवांगन को भारतीय जनता पार्टी संगठन के तरफ से 2 दिन के भीतर जवाब देने के लिए स्पष्टीकरण नोटिस रायपुर मुख्यालय पार्टी संगठन के द्वारा दिया गया था क्या होगा मंत्री का क्या संगठन मंत्री के जवाब से संतुष्ट होते है या कार्रवाई करती है या तो आने वाला समय ही बताएगा, गले की फास बना मंत्री को बधाई देना*
होम
हमारे बारे में
सियासत
राष्ट्रीय समाचार
राज्य
छत्तीसगढ़ न्यूज़
रायपुर
कोरबा न्यूज़
बिलासपुर
अम्बिकापुर
दुर्ग
बस्तर
छत्तीसगढ़ स्पेशल
विशेष समाचार
विविध
देश – विदेश
खेल
धर्म-संस्कृति
बिज़नेस
मनोरंजन
शिक्षा
Login
संपर्क करें
X
हमारे बारे में