*गेवरा दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग बना जलनेवा आए दिन हो रहा है घटना दुर्घटना ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी एच 6372 ने हीरो मोटरसाइकिल सीजी 12 बी पी 6747 को मारी ठोकर युवक रोड में मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर भाग खड़ा हुआ अगर समय रहते इलाज मिल जाता तो हो सकता था की जान बचाई जा सकती थी ट्रक मालिक के खिलाफ होना चाहिए अपराध दर्ज*
कोरबा गेवरा दीपका हरदी बाजार,
गेवरा दीपका हरदी बाजार बायपास मार्ग बना जलनेवा आए दिन हो रहा है घटना दुर्घटना ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी एच 6372 ने हीरो मोटरसाइकिल सीजी 12 बी पी 6747 को मारी ठोकर युवक रोड में मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ है ट्रक मालिक के खिलाफ होना चाहिए अपराध दर्ज
अभी कुछ देर पहले शाम के समय यह घटना घटित हुआ है गेवरा-दीपिका -हरदी बाज़ार मार्ग में हाईवे ट्रक ने एक अनजान व्यक्ति को ठोकर मारकर भाग खड़ा हुआ व्यक्ति की शायद मृत्यु हो गई है ऐसा सूत्र बता रहे हैं अभी दो तीन दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी आए दिन घटना हो रहा है किसी दिन लान आर्डर की स्थिति निर्मित हो शक्ति है एसईसीएल प्रबंधन कोल ट्रांसपोर्टर ध्यान नहीं देते हैं इसी का नतीजा है ट्रैकों को ट्रिप लगाने के लिए एडवांस बोनस भी देते हैं हमारे आसपास के भोले भाले लोग आए दिन ट्रैकों के चपेट में आकर मर रहे हैं यह बड़ा दुखद घटना है इस गंभीर विषय को शासन प्रशासन को गंभीरता पूर्वकसंज्ञान लेने की जरूरत है और वाहन मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज होना चाहिए तभी यह घटना रुक सकती है एसईसीएल प्रबंधन अपने खदान एरिया में ट्रैकों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें जिससे भी दुर्घटनाओं में कमी आएगी सड़कों में जो ट्रक खड़ी रहती है वह ट्रक नहीं खड़ी होगी इस सड़क को कुछ दिन पहले ही एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बनाया गया था उसे सड़क मार्ग में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नहीं है और ना ही पानी के छिड़काव की जाती है आम नागरिकों को आने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना रात्रि कालीन और दिन में भी सुरक्षित महसूस करते हैं हरदी बाजार क्षेत्र के लगभग 40 से 50 गांव के लोग इस मार्ग से दीपिका गेवरा सहित आसपास के गांव के लोग अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए काम करने के लिए बाजार करने के लिए आना जाना पड़ता है बच्चों को स्कूल के लिए इसी मार्ग से आना पड़ता है जो सुरक्षा के लिए हाथ से बहुत बड़ा खतरा है धन्यवाद