*रिश्वतखोर एएसआई मनोज मिश्रा को एसीबी, इंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पंचराम चौहान पिता महेत्तर चौहान निवासी केसला, हरदी बाजार भिलाई बाजार ब्लाक कटघोरा जिला कोरबा द्वारा एसीबी बिलासपुर में उनके द्वारा एक लिखित शिकायत की गई थी कि उसके पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12- DN 4146 है जिसे बुकिंग में चलाता था। कुछ दिन पहले 11 मार्च 2025 को हरदीबाजार थाना में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा रात करीब 1 बजे उनके केसला गांव स्थित घर पर आया और बोला कि तुम्हारी बोलेरो गाड़ी को थाना लेकर चलो,इससे डीजल चोरी का कार्य तुम्हारे द्वारा किया जाता है। पंचराम गाड़ी को लेकर थाने के लिए निकला था कि बीच रास्ते में मनोज मिश्रा द्वारा गाड़ी को कार्यवाही से बचाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की गई । जिस समय पुलिस अधीक्षक ने 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजल चोरों से मिलकर कार्य करने के मामले में कार्रवाई की गई थी उस समय एएसआई मनोज मिश्रा की मुख्य भूमिका रही थी लेकिन उस समय बच गया था लेकिन एक कहावत है वर्दी के पीछे कब तक बचोगे आज नहीं तो कल पोल तो खुलेगा ही ना अब जेल और न्यायालय का चक्कर वर्दी धारी एएसआई को जिंदगी भर काटना पड़ेगा *
कोरबा। कोरबा में एसीबी इंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है जानकारी के मुताबिक
Read More






