*कोरबा में ट्रैफिक अव्यवस्था शासन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है दिनों दिन जिले में वाहनों की संख्या बढ़ते जा रही है और सड़क सीमित है जिससे आए दिन आपको चौक चौराहो में ट्रैफिक से आम नागरिकों जूझना पड़ रहा है इसके लिए ट्रैफिक विभाग कई प्रकार के विकल्प तलाशने में हमेशा से लगी रहती है जिससे सुचारू रूप से ट्रॉफी व्यवस्था शहर में चल सके आपको बता दें कोरबा जिला को ऊर्जा नगरी के नाम से जाना जाता है यहां हर राज्य के लोग निवास करते हैं वही बड़े-बड़े उद्योग फैक्ट्री खदान होने के कारण कोल परिवहन एवं राखड परिवहन बॉक्साइट परिवहन रेत परिवहन गिट्टी परिवहन या पावर प्लाट में जाने वाले बड़े-बड़े मशीनरी का परिवहन सड़कों के माध्यम से संचालित होता है और दूसरा विकल्प रेल रूट है जो सिर्फ कोयला परिवहन करता है इसके बाद भी पावर प्लांट को कोयला ट्रैकों के माध्यम से भी सप्लाई किया जाता है*
कोरबा में ट्रैफिक अव्यवस्था शासन प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है दिनों दिन जिले में वाहनों
Read More






