*कोरबा घटना स्थल में बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला पहुंचे*
कोरबा,
बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार की सुबह कोरबा एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास में दो नकाबपोश लोगो ने घर मे घुस कर गोपाल राय सोनी का हत्या कर क्रेटा वाहन सहित अन्य सामान लूट कर रविवार की रात 10 बजे फरार हो गए, आज घटना स्थल पहुचकर कर आईजी ने मौका मुआयना किया व पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिये , बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की अलग अलग टीम पतासाजी में जुटी है फरार आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे !
कोरबा में डकैती ,एक की हत्या, जेवरात व क्रेटा लूट कर ले गए
कोरबा एसएस प्लाजा स्थित अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का उनके ट्रांसपोर्ट नगर ब्लू डायमंड के सामने स्थित निवास में दो नकाबपोश लोगो ने घर मे घुस कर गोपाल राय सोनी का हत्या कर लूट पाट कर फरार हो गए
लुटेरों ने क्रेटा क्रमांक JH.01.CC.4455 सफेद कलर की लूट कर ले गए !
घटना स्थल पर एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे थे। आज सुबह ही बिलासपुर रेंज के आईजी पहुंचे हैं बारीकी से जांच की जा रही है किसी भी दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।