HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल ने अपने 6 क्षेत्र में 70 लाख के विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान करायी*

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में 70 लाख के विकास कार्यो की स्वीकृति करायी –
जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास के कार्यो की स्वीकृति करायी है जिसमें भिलाई बाजार ,दूरेना शक्ति नगर, झाबर, बेल टिकरी मे पेयजल हेतु बोर खनन के लिए 15 लाख भिलाई बाजर, चैनपुर बसावट,बतारी मे सी सी रोड, के लिए 40 लाख,भिलाई बाजर में तालाब सौन्दर्यीकरण, ओपन जीम,के लिए 10 लाख ,दूरेना मे मंच के लिए 5 लाख के विकास कार्यो की स्वीकृति करायी है l
रीना जायसवाल ने कहा है कि वो क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है इसके पहले भी अपने क्षेत्र में करोड़ों का विकास कार्य करवा चुकी हैं।