HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला का प्रेस वार्ता कल 12:00 पुलिस अधीक्षक सभागृह में आयोजित किया गया है लगता है गोपाल राय सोनी का मर्डर केस के सभी आरोपियो को पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है उसी का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाना है ऐसा हमारे सूत्र बता रहे हैं*

*प्रेस कॉन्फ्रेंस*

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा 12 जनवरी 2025 के दिन 12:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा के सभागार में अत्यंत संवेदनशील प्रकरण का खुलासा किया जाना है अतः प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,  डिजिटल एवं अन्य मीडिया सहयोगियों से अनुरोध है कि नियत समय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में उपस्थित होने का कष्ट करें । इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई है,टीपी नगर सर्राफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी मर्डर की गुत्थी लगता है पुलिस ने सुलझा लिया है इसी विषय में कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता किया जाएगा ऐसा हमारे विशेष सूत्रो के द्वारा बताया जा रहा है कातिल को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी एड़ी चोटी लगा रखी थी और विशेष टीम का गठन भी किया गया था डायरेक्ट इस टीम की मॉनिटरिंग बिलासपुर रेंज के आईजी और जिले के पुलिस कप्तान के देख रेख में किया जा रहा था । चोर,कमिनल कितना भी शातिर हो कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकते।