HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*डॉ .एम.एम.वैष्णव ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदी बाजार के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया*

कोरबा ,

डॉ .एम.एम.वैष्णव ग्राम्य भारती महाविद्यालय, हरदी बाजार के प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा  के पी जी महाविद्यालय कोरबा में प्राचार्य पद में पदोन्नति उपरांत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम .एम.वैष्णव ने शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य का पदभार आज दिनांक 16/ 1/ 2025 को ग्रहण किया पदभार ग्रहण में प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया । स्वागत समारोह में वरिष्ठ प्राध्यापक श्री अखिलेश पांडे, डॉ.अनिल पांडे, डॉ महेश वर्मा डॉ.के के दुबे डॉ.एस कृष्णमूर्ति कुलवंत तिर्की ,श्रीमती अंजलि कंवर ,  विक्रम यादव एवं समस्त अतिथि एवं स्ववित्तीय प्राध्यापक/प्राध्यापिका एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।