HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*गेवरा मेगा प्रोजेक्ट ओपन कोल परियोजना खदान में विद्युत यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर बिजली खंभा के ऊपर से गिरा गंभीर हालत में उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में एडमिट करा कर इलाज कराया जा रहा है घटना होने की सूचना दीपिका पुलिस थाने में एसईसीएल के अधिकारी गौरी शंकर प्रसाद जो गेवरा प्रोजेक्ट के इंचार्ज हैं उनके द्वारा नहीं दिया गया यह एक गंभीर विषय है ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने की आवश्यकता है हमेशा से एसईसीएल के अधिकारी कोई भी घटना दुर्घटना खदान के अंदर घाटती है उसको दबाने में लगे रहते हैं ऐसी कई उदाहरण है और खदान के अंदर कई मजदूर की मृत्यु भी हो चुकी है कही इसकी जानकारी (डी जी एम एस) को ना हो जाए या कोई मीडिया संस्थान में समाचार प्रकाशित ना हो जिससे घटना को आसानी से दबाया जा सके यही रणनीति एसईसीएल के अधिकारियों की हमेशा से रहती है*

गेवरा मेगा प्रोजेक्ट ओपन कोल परियोजना खदान में विद्युत यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत काम कर रहे मजदूर बिजली खंभा के ऊपर से गिरा गंभीर हालत में उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में एडमिट करा कर इलाज कराया जा रहा है घटना होने की सूचना दीपिका पुलिस थाने में एसईसीएल के अधिकारी गौरी शंकर प्रसाद जो गेवरा प्रोजेक्ट के इंचार्ज हैं उनके द्वारा नहीं दिया गया यह एक गंभीर विषय है ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने की आवश्यकता है हमेशा से एसईसीएल के अधिकारी कोई भी घटना दुर्घटना खदान के अंदर घाटती है उसको दबाने में लगे रहते हैं ऐसी कई उदाहरण है और खदान के अंदर कई मजदूर की मृत्यु भी हो चुकी है कही इसकी जानकारी (डी जी एम एस) को  ना हो जाए या कोई मीडिया संस्थान में समाचार प्रकाशित न हो जिससे घटना को दबाया जा सके यही रणनीति एसईसीएल के अधिकारियों की हमेशा से रहती है।

आज लगभग दोपहर 2:00 के बीच विद्युत खंबे में काम कर रहे हैं ठेकेदार शशि भूषण सिंह के अंतर्गत मजदूर महान सिंह जो व्यक्ति तीवता क्षेत्र का रहने वाला है वह बिजली के खंभे के ऊपर चढ़कर काम कर रहा था तभी खंभे के नीचे गिरकर गंभीर रूप से बेहोश हो गया था उसको आना फानन में एक निजी वाहन में सवर कर कोरबा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है जब उस पीड़ित व्यक्ति को खदान के अंदर से बाहर लाया जा रहा था वहां सीआईएसफ की बेरियल लगी हुई थी क्या वहां उसकी जानकारी उपलब्ध कराया गया या नहीं यह एक बड़ा ज्वलंत मुद्दा है।

वहीं डॉक्टर शोभाराम चनानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके दया पैर की हड्डी टूटी है जो गंभीर रूप की श्रेणी में आता है उसके साथ कुछ लोग आए हुए थे उन्होंने कहा कि यह गरीब व्यक्ति है इसका इलाज करा दीजिए इसका जो भी पैसा होगा हम लोग वाहन करेंगे तो मैं पीड़ित व्यक्ति का इलाज कर दिया मुझे मालूम नहीं था कि यह व्यक्ति गेवरा एसईसीएल खदान के अंदर में खंभे के ऊपर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस थाना में दिया जाएगा।

वही गेवरा प्रोजेक्ट विद्युत यांत्रिकी विभाग के जीएम गौरी शंकर प्रसाद से बात करने पर उन्होंने कोई भी जवाब सही ढंग से नहीं दे रहे थे गोल-गोल जवाब देकर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे थे उन्होंने अपने नीचे के अधिकारियों से बात करके आपको जानकारी दे सकता हूं मुझे इस घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं है ऐसा उनका कहना था।

और उन्होंने यह भी कहा कि अभी वर्तमान में जो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था वह स्वस्थ है और कोरबा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है इससे साफ जाहिर है की गौरी शंकर प्रसाद को पूरी घटना की जानकारी पहले से थी इसके बाद भी इस गंभीर मामले को दबाने का प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा था जो जांच का विषय है। इसके लिए (डीजीएमएस) को जांच करना चाहिए और दीपिका पुलिस को भी जांच करना चाहिए जिससे सारा मामला सामने आ सके। धन्यवाद