*हरदी बाजार में एसईसीएल दीपिका ओपन कोल परियोजना के द्वारा भूमि अधिग्रहण संबंधित बैठक आहूत की गई थी जिसमें प्रमुख रूप से एसईसीएल दीपिका क्षेत्र के राजस्व अधिकारी मितेश मधुप, कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड उड़ीसा के कर्मचारी विकास दुबे को हरदी बाजार के भूमि अधिग्रहण संबंधित सारे कार्यों से दूर रखने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है इन्हीं दोनों के द्वारा मिलकर हरदी बाजार के लोगों को आपस में लड़ने और झगड़ाने का कार्य किया जाता है लोगों को बाउंसर के माध्यम से धमकी चमकी दी जाती है मितेश मधुप द्वारा गलत तरीके से 17,18 करोड़ का मुआवजा राशि पूर्व में मालगांव ग्राम पंचायत में बनाया गया था जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है उनकी कार्यशैली को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोर्षित और नाराज है इन दोनों का इंटरफेयर अगर रहेगा तो दीपिका खदान को आगे बढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा*
हरदी बाजार में एसईसीएल दीपिका ओपन कोल परियोजना के द्वारा भूमि अधिग्रहण संबंधित बैठक आहूत की गई थी जिसमें प्रमुख रूप से एसईसीएल दीपिका क्षेत्र के राजस्व अधिकारी मितेश मधुप, कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड उड़ीसा के कर्मचारी विकास दुबे हरदी बाजार के भूमि अधिग्रहण संबंधित सारे कार्यों से दूर रखने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है इन्हीं दोनों के द्वारा मिलकर हरदी बाजार के लोगों को आपस में लड़ने और झगड़ाने का कार्य किया जाता है लोगों को बाउंसर के माध्यम से धमकी चमकी दी जाती है मितेश मधुप द्वारा गलत तरीके से 17,18 करोड़ का मुआवजा राशि पूर्व में मालगांव ग्राम पंचायत में बनाया गया था जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है उनकी कार्यशैली को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोर्षित और नाराज है इन दोनों का इंटरफेयर अगर रहेगा तो दीपिका खदान को आगे बढ़ाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
एसईसीएल दीपका एरिया ग्राम पंचायत हस्दीबाजार, ज० पं० पाली, जिला-कोरबा छ०म० ग्राम पंचायत हरदीबाजार को अधिग्रहण/सर्वे नापी के पूर्व निम्नलिखित मांग
विशेष मांग
(अ) एसईसीएल दीपका क्षेत्र राजस्व विभाग के अधिकारी मितेश मधुप को हरदीबाजार अधिग्रहण व मकान एवं अन्य परिसम्पत्तियों की सर्वे / नापी व अन्य सहभागिता से अलग किया जावे ।
(ब) कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड उड़ीसा के कर्मचारी विकास दुबे को हरदीबाजार में किये जाने वाले खनन् व समस्त प्रकार के अन्य सहभागिता से अलग किया जावे ।
(स) फौती नामांतरण, बटवारा, रिकार्ड दुरुस्ती व अन्य त्रुटि सुधार हेतु न्यायालयीन प्रकरण को हरदीबाजार में शिविर लगाकर सुधार किया जावे ।
(द) ग्राम पंचायत हरदीबाजार के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधयों के द्वारा ग्राम में जो सुविधाएं की मांग किये थे उसे शीघ्र ही पूर्ण किया जाये।
बसावट संबंधित मांग –
01. ग्राम पंचायत हरदीबाजार को विलोपित न किया जाय नये स्थान पर विस्थापित किया जावे ।
02. प्रत्येक प्रभावित खाता धारक को बसावट के लिए 12 डिसमिल भूमि स्वामी का अधिकार देते हुए पट्टा का वितरण किया जावे व बसावट भूमि नहीं लेने वाले को 25 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिया जावे ।
03. बसावट स्थल पर सम्पूर्ण मूलभूत सुविधा पानी, बिजली, सड़क, नाली की सुविधा दिया जावे व समस्त शासकीय भवनों एवं कार्यालयों को बसावट स्थल पर ही विस्थापित किया जावे ।
04. ग्राम पचांयत में संचालित किये जाने वाले आम बाजार एवं मड़ई मेला व खेल मैदान के लिए पर्याप्त भूमि की सुविधा उपलब्ध कराया जावे ।
अधिग्रहण संबंधित मांग –
01. ग्राम पंचायत हरदीबाजार के संपूर्ण रकबा को अधिग्रहण किया जावे सम्पूर्ण अधिग्रहण नहीं होने पर धारा 7 को तत्काल धारा 9 का शीघ्र प्रकाशन कराया जावे व चौथे चरण का भी अधिग्रहण शीघ्र प्रारंभकर सम्पूर्ण अधिग्रहण एक साथ किया जावे ।
नौकरी संबंधित मांग –
01. चरण बद्ध किये गये अधिग्रहण (2004, 2010, 2022) एवं शेष बची हुई भूमियों का अधिग्रहण को एक साथ मिलाकर नौकरी की पात्रता सूची तैयार कराकर नौकरी की प्रक्रिया प्रारंभ किया जावे ।
02. 2004 के अधिग्रहण के बाद जन्म लिये बच्चों को भी नौकरी दिया जाये।
नौकरी के पात्र सभी खातेधारकों की सूची जारी कर एक साथ नौकरी दिया जावे तथा नाबालिकों का भी फार्म भरा जाये ।
04. छोटे खाता धारक या जो एसईसीएल में नौकरी के दायरे में नहीं आते है उन्हे 20 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिया जावे व उनके वारिसों को एसईसीएल के अधिनस्थ निजी कम्पनी में रोजगार दिया जावे व 5 लाख से 10 लाख तक के कार्य को ठेके में दिया जावे ।
–
मुआवजा संबंधित मांग –
01. अधिग्रहित भूमि का केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड 2024-25 बाजार भाव के 4 गुना मुआवजा राशि प्रदान किया जाये ।
02. अधिग्रहण के पश्चात रजिस्ट्री की गई भूमि का भूमि वर्तमान भूमि स्वामी को 100% सोलिशियम राशि के साथ मुआवजा दिया जावे ।
04. सभी मकान एवं अन्य परिसम्पत्तियों (पेंड, पौधा, इमारती वृक्ष) का वर्तमान दर 100% सोलिशयम के साथ मुआवजा राशि दिया जावे ।
05. सभी मकान एवं अन्य परिसम्पत्तियों का नापी के समय ही मकान का मूल्यांकन कर मुआवजा राशि को मौके पर ही अंकित करके पावती दिया जाये ।
06. मकानों का मुआवजा नये-पुराने दर पर नही किया जावे व मुआवजे में किसी प्रकार की कटौती नहीं किया जावे ।
07. मकान तोड़ने के पूर्व मुआवजा राशि की 50% राशि पहले दिया जावे व मकान तोड़ने के बाद शेष राशि को दिया जाये ।
अन्य विशेष मांग –
01. खदान में किये जा रहे हैवी ब्लास्टिंग को पूर्ण रूप से बंद किया जाये व हैवी ब्लास्टिंग के कारण बोर, कुआ, मकान व अन्य क्षति हुए है उनकी क्षतिपुर्ति राशि शीघ्र दिया जावे ।
02. ग्राम पंचायत हरदीबाजार में पानी की नियमित सुविधा टेंकरो के माध्यम से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में प्रदान किया जावे व सभी तालाबों में पानी का भराव किया जावे।
03. ग्राम पंचायत हरदीबाजार में प्रति सप्ताह एक दिवसीय स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन किया जाये ।
04. ग्राम पंचायत हरदीबाजार को आवश्यकता अनुसार अन्य सुविधा प्रदान किया जाये ।
05. ग्राम पंचायत हरदीबाजार के निर्धन छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति दिया जाय इस प्रकार की मांग हरदीबाजार के समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया है जिसकी मूल प्रति को एसईसीएल के आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है इस बैठक में मुख्य रूप से कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, तहसीलदार संदीप गुप्ता सरपंच, उप सरपंच, जनपद सदस्य, नरेश टंडन, अजय राठौर, डॉक्टर विजय राठौर, जगदीश अग्रवाल, गुड्डा जायसवाल, सरदार मनीराम, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे धन्यवाद