*कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने कांग्रेस के युवा नेता लोकेश राठौर हरदी बाजार को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया दीपिका खदान से जुड़े हुए मामले को जनहित में उठाएंगे*
कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने कांग्रेस के युवा नेता लोकेश राठौर को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है
महाप्रबंधक
दीपका/एस.ई.सी.एल. कोरबा जिला कोरबा छ.ग. को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है
सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने बाबत् ।
लोकेश राठौर, पिता श्री बद्रीप्रसाद राठौर, मो.नं. 9340469680 निवासी पुरानी बस्ती हरदीबाजार, जिला कोरबा छ.ग. को दीपका भूस्थापितों से संबंधित समस्या के लिए जनहित में जुड़े मामले हेतु मेरी अनुपस्थिति में अपनी ओर से सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति करती हैं। जनहित से जुड़े मामले से इन्हें अवगत करायें।
प्रतिलिपि-
01. श्री लोकेश राठौर, पिता श्री बद्रीप्रसाद राठौर, मो. नं. 9340469680 निवासी पुरानी बस्ती हरदीबाजार, जिला कोरबा छ.ग. को सूचनार्थ
लोकेश राठौर के सांसद प्रतिनिधि बनने पर उनके चाहने वाले लोग एवं कांग्रेस में काफी खुशी का माहौल है वैसे भी वह एक युवा नेता है और क्षेत्र की मूलभूत समस्या को हमेशा से प्रमुखता के आधार पर उठते रहे है। धन्यवाद