HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*पुलिस अधीक्षक ने जारी किया फरमान “निजात” अभियान के अंतर्गत मेडिकल दुकान संचालकों की ली गई मीटिंग नशीले पदार्थ का कारोबार करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे*

आपको बता दें कोरबा काला हीरा ऊर्जा नगरी के नाम से जाना जाता है यहां सभी प्रांत के लोग निवास करते हैं और अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां आते हैं कोरबा में नसों का कारोबार काफी जम के फल फूल रहा है जिसके गिरफ्त में मासूम बच्चे स्कूली बच्चे युवा बच्चे कॉलेज के बच्चे को फंसाया जाता है और नशे का आदी बनाया जाता है कोरबा में बीच-बीच में कोरेक्स एम्पुल जैसे बहुत से मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाती रही है मगर सेटिंग के बाद मामला रफा-दफा कर दिया जाता रहा है अब नए पुलिस अधीक्षक महोदय के आने के बाद वर्तमान में शहरवासियों में उम्मीद बढ़ी है जिसे प्रशासनिक कसावट लाया लाया जा सकता है अब ऐसा लगता है कि कंट्रोल जरूर होगा आपको बता दें साइबर क्राइम प्रभारी के द्वारा चांपा जांजगीर का एक मुस्लिम व्यक्ति को पकड़ के लाया गया था और उनसे ₹500000 मैं सेटिंग किया जा रहा था मामला ढाई लाख रुपए मैं सेटिंग किया और उस व्यक्ति के पास उसका नगद पैसा ₹35000 हजार रुपए जो साइबर क्राइम के अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती पूर्वक ले लिया गया था और कुछ नामी गिरामी मेडिकल स्टोर होटल संचालकों का नाम भी उस समय सुर्खियों में आया था मगर उनको लेन देन सेटिंग करके छोड़ दिया गया और एक मुस्लिम व्यक्ति जो चांपा निवासी था उसके ऊपर कार्रवाई की गई और प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी किया गया था और और उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोलमोल जवाब अधिकारियों के द्वारा दिया गया था उन्हें जेल भेजा गया था जब चांपा से उसके परिजन लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां खड़े हुए कुछ पत्रकारों से उनकी मुलाकात हो गई तब मामला का सही खुलासा हुआ उनके साथ में वकील भी उपस्थित थे तब तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से संपर्क करने पर उस व्यक्ति का ₹35000 रुपए उनके परिजनों को वापस किया गया था इस सभी मामले को लेकर कुछ पोर्टल न्यूज़ में भी समाचार चलाया गया था जिसको लेकर साइबर क्राइम प्रभारी काफी नाराज हुए थे और सेटिंग करने की काफी जुगत में लगे हुए थे इसके बावजूद भी साइबरक्राइम प्रभारी के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया और साथ में उनको रामपुर चौकी प्रभारी भी बना दिया गया आज उनके पास दोहरा पद है इस पर भी पुलिस अधीक्षक महोदय को संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिले में बहुत सारे टी आई पुलिस लाइन में आमद दिए पड़े हुए हैं उनका भी इस्तेमाल करने की आवश्यकता है जिससे साइबर क्राइम प्रभारी के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते गए ऐसे करप्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक महोदय को सख्ती से कार्रवाई करने की आवश्यकता है जिससे पूरे पुलिस महाके में एक सकारात्मक संदेश जाना चाहिए अगर गलत करेंगे और सेटिंग करने का प्रयास करेंगे तो बख्शे नहीं जाएंगे पहले पुलिस अधीक्षक महोदय को ऐसे अधिकारियों को सुधारने की आवश्यकता है तभी आप नशीले पदार्थों के क्राइम को कंट्रोल कर सकते हैं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जो नया अभियान चलाए जा रहा हैं जिससे समाज में एक नया परिवर्तन आने की उम्मीद नजर आ रही है वही रामपुर चौकी के अंतर्गत सबसे ज्यादा नशीले पदार्थ का सेवन रामपुर वार्ड क्रमांक 33 डिगापुर इरीगेशन कॉलोनी सहित इनके आसपास धड़ल्ले से चालू है वही कोल माइंस क्षेत्र में कुसमुंडा दीपका गेवरा बाकी मोगरा छुराकक्छार बालकों एनटीपीसी एसएसीएल कोरबा जिस पर तत्काल अंकुश लगाने की आवश्यकता है तब पुलिस अधीक्षक महोदय की सोच को अमलीजामा पहनाया जा सकता है अगर पहले जैसे भरॅशाही करेंगे तो नशीले पदार्थ को कंट्रोल कर पाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती भरा समय रहेगा अब देखना है कि कितनी शक्ति के साथ पुलिस कार्रवाई करती है धन्यवाद

*▪️निजात अभियान के अंतर्गत मेडिकल दुकान संचालकों की ली गई मीटिंग*
*▪️ बिना प्रिसक्रिप्शन एवं प्रतिबंधित दवाएं बिक्री न करने हेतु दी गई समझाइश*

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर अवैध नशे के विरुद्ध *निजात अभियान* चलाए जाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है , इस अभियान के प्रथम चरण में जिले के सभी मेडिकल दुकान संचालकों का मीटिंग लेकर नशीली दवाओं की बिक्री न करने , बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन एवं प्रतिबंधित दवाओं को बिक्री न करने के संबंध में समझाइश दिया जा रहा है। सभी थाना चौकी प्रभारी गण अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के दुकान संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें समझाइश दे रहे हैं ।
इसी क्रम में आज दिनांक 28 जुलाई 2022 को चौकी रामपुर अंतर्गत मेडिकल दुकान संचालकों का मीटिंग नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के नेतृत्व में चौकी रामपुर में लिया जाकर बिना पर्ची दवा न देने ,प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही सड़क को कवर करते हुए एंगल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु समझाइश दिया गया । मीटिंग में चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू , कोरबा मेडिकल स्टोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिव्यानंद अग्रवाल सहित सभी मेडिकल स्टोर के संचालक उपस्थित थे ।