HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कादीर खान, हीरू जायसवाल रेत के अवैध स्टॉक के ठिकाने में माइनिंग विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई के बाद रेत चोरों में हड़कंप मच हुआ है कोई अपने आप को भाजपा नेता और कोई अपने आप को कांग्रेस नेता का रौब दिखाया करते थे छाप पढ़ने के बाद दोनों रेत माफिया साइलेंट मोड में है*

कदीर खान, हीरू जायसवाल रेत के अवैध स्टॉक के ठिकाने में माइनिंग विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की इस कार्रवाई के बाद रेत चोरों में हड़कंप मच हुआ है कोई अपने आप को भाजपा नेता और कोई अपने आप को कांग्रेस नेता का रौब दिखाया करते थे छाप पढ़ने के बाद दोनों रेत माफिया साइलेंट मोड में है

 

कोरबा जिला खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में शुक्रवार को 1300 ट्रैक्टर से अधिक मात्रा में अवैध रूप से भंडारित रेत जप्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद रेत चोरों में हड़कंप मच गया है। जिला सहायक खनिज अधिकारी यू पी खूंटे ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार और कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में वर्षा ऋतु के सीजन में नदी नालों से अवैध रेत खनन और अवैध रूप से रेत का भंडारण कर कालाबाजारी करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कपाटमुड़ा- भैरोताल और बरमपुर डंप क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। कपाटमुड़ा- भैरोताल यार्ड में करीब 1000 ट्रैक्टर रेत अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि कादिर खान ने रेत का भंडारण किया है वे लंबे समय से रेत चोरी के कार्य में सम्मिलित है है। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में जप्ती व पंचनामा कार्रवाई विधि रूप से की गई।

 

इसी तरह बरमपुर डंप क्षेत्र में 250 ट्रैक्टर अवैध रूप से संग्रहित रेत पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हीरू जायसवाल ने रेत जमा कर रखा है वे भी काफी लंबे समय से रेत चोरी कार्य में संलिप्त है। बरमपुर डंप में ही दो अन्य स्थानों पर भी 50 – 50 ट्रेक्टर अवैध रेत संगृहीत पाया गया। तीनों स्थानों की रेत की जप्ती बनाई गई है।

इस संबंध में जिला सहायक खनिज अधिकारी यू पी खूंटे से संपर्क किया गया तो उन्होंने कार्रवाई करने की पुष्टि की। छापामार करवाई में दर्री सी एस पी विमल कुमार पाठक ( आई पी एस) और जिला सहायक खनिज अधिकारी यू पी खूंटे के साथ कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी, सर्वमंगला पुलिस चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ पुलिस और खनिज विभाग के सिपाही शामिल थे। जिला सहायक खनिज अधिकारी यू पी खूंटे और दर्री सी एस पी विमल कुमार पाठक ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर ऐसी छापामार कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी और अवैध रेत स्टॉक एवं चोरी करने वाले के खिलाफ सक्ति से कार्रवाई की जाएगी।