पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 131 पुरुषों ने कराया नसबंदी
कोरबा। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में 21 नवंबर 2023 से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 131 पुरुषों ने नसबंदी कराया है। मेडिकल कॉलेज में 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में 6, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में 31, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा में 17 तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा में 64 पुरुषों ने नसबंदी कराकर छोटा परिवार सुखी परिवार का सपना साकार किया है।
सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी ने बताया कि जिले में सास-बहू सम्मेलन तथा मोर मितान मोर संगवारी सम्मेलन के माध्यम से ”स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा” थीम के साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा पात्र दंपतियों को पुरुष नसबंदी कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दंपतियों में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पुरुषों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। पुरुष नसबंदी में हितग्राही को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिले में रविवार को छोड़कर मेडिकल कॉलेज कोरबा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा, कटघोरा, पाली तथा करतला में पुरुष व महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। इच्छुक पुरुष तथा महिलाएं नसबंदी कराने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्र के आरएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन से संपर्क कर सकते हैं।