HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

* श्याम मंदिर कोरबा, में अनाधिकृत व अधिकारिताविहीन व्यक्तियों (भीखम केडिया, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल व सन्तोष मोदी) द्वारा स्वयंभू, अवैध एवं मनमानी तरीके से पदेन सदस्यगण बनकर अकृत, शून्य, अवैध, विधि-विरूद्ध, अनुचित व असंवैधानिक कार्यवाही की जा रही है, जिससे वातावरण गंभीर रूप से दूषित होने से असंतोष व अशांति हो गई है/हो रही है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की शंका से इंकार नहीं किया जा सकता, जिसे रोका जाना न्यायहित में अत्यंत आवश्यक है*

श्री श्याम मित्र मण्डल, कोरबा (छ.ग.)

श्याम मंदिर, मिशन रोड़, तहसील व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 (पंजीयन क्रमांक 4250, दिनांक 30/03/2006)

2) अनाधिकृत व अधिकारिताविहीन व्यक्तियों (भीखम केडिया, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल व सन्तोष मोदी) द्वारा स्वयंभू, अवैध एवं मनमानी तरीके से पदेन सदस्यगण बनकर अकृत, शून्य, अवैध, विधि-विरूद्ध, अनुचित व असंवैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिससे वातावरण गंभीर रूप से दूषित होने से असंतोष व अशांति हो गई है/हो रही है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की शंका से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसे रोका जाना न्यायहित में अत्यंत आवश्यक है।

3) संदर्भित आदेश के अंतिम कण्डिका के पठन से सुस्पष्ट है कि “निर्वाचन सम्पन्न करा कर अधिनियम की धारा-27 के अधीन निर्धारित प्रारूप-7 में कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की जानकारी सहायक रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें” का स्पष्ट उल्लेख है, इसी परिपेक्ष्य में यह पूर्ववती शर्त है कि पंजीकृत नियमावली की कण्डिका-05 व कण्डिका-12 के अधीन निर्वाचन सम्पन्न किया जाए को देखा जाना माननीय महोदय की तत्संबंध भूमिका होना प्रकट है।

4) उपरोक्त समग्र तथ्यों, समग्र परिस्थितियों व पारित संदर्भित आदेश के तहत न्यायहित में, कृपया, विषयांतर्गत समुचित कार्यवाही करने का तत्काल ठोस आदेश दिये जाने की कृपा करें।

तदानुसार सनम्र प्रार्थना है।

संलग्न :-

(1) संदर्भित आदेश की छायाप्रति।

(2) पंजीकृत संस्था की नियमावली की छायाप्रति।

(3) दिनांक 09/06/2025 को श्रीमान् महोदय

को प्रेषित सूचना की छायाप्रति।

४५) अवैध एक रिनोति 2316105 सभी संजय गुप्ता कैलाश अग्रवालल

कैलाशकारी

आवेदकगण

श्री श्याम मित्र मण्डल कोरबा (छ.ग.)

(पंजीयन क्रमांक 4250)

के पंजीकृत नियमावली में उल्लेखित

सदस्यगण

 

श्री श्याम मित्र मण्डल, कोरबा (छ.ग.) श्याम मंदिर, मिशन रोड़, तहसील व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677 (पंजीयन क्रमांक 4250, दिनांक 30/03/2006)

क्रमांक ……

दिनांक 27/06/2025

समक्ष

: श्रीमान् सहायक पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएँ, जिला- बिलासपुर (छ.ग.)

विषय:

अनाधिकृत व अधिकारिताविहीन व्यक्तियों (भीखम केडिया, विनोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल व सन्तोष मोदी) द्वारा स्वयंभू, अवैध, विधि-विरुद्ध एवं मनमानी तरीके से पदेन सदस्यगण बनकर व श्रमात्मक अकृत व शून्य कार्यवाही को तत्काल अमान्य करते हुए, श्री श्याम मित्र मण्डल, कोरबा (छ.ग.), जिसका पंजीयन कमांक 4250, दिनांक 30/03/2006 के द्वारा दिनांक 01/07/2025 को आम सभा कर दिनांक 15/07/2025 को विधिवत निर्वाचन किये जाने को मान्य करते हुए पंजीकृत नियमावली की कण्डिका-05 के प्रावधानानुसार उक्त सदस्यों (जिसमें “संरक्षक” सदस्य श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल व अन्य सदस्यगण है) के द्वारा ही नियमावली की कण्डिका-12 में उल्लेखित पदों हेतु कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने संबंधी ही समुचित कार्यवाही को मान्य करते हुए, निर्वाचन संम्पन्न किये जाने हेतु ।

सहायक पंजीयक फ र्यालय स

27.1061

संदर्भ :

श्रीमान् रितेश कुमार अग्रवाल, रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ, छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 02/06/2025 को अपील क्रमांक-521/406/24, नवा रायपुर में पारित आदेश।

महोदय,

संदर्भित आदेश के परिपेक्ष्य में विषयांतर्गत सूचित करते हुए निवेदन है कि;

1) दिनांक 09/06/2025 को माननीय महोदय के कार्यालय में, श्री श्याम मित्र मण्डल, कोरबा (छ. ग.) (पंजीयन क्रमांक 4250, दिनांक 30/03/2006) के द्वारा लिखित सूचना दी गई है कि-श्रीमान् रितेश कुमार अग्रवाल, रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएँ, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार दिनांक 01 जुलाई 2025 को “आम सभा” कर, दिनांक 15 जुलाई 2025 को “निर्वाचन” की प्रकिया पूर्ण कर धारा-27 के अधीन निर्वाचन करवाया जावेगा।

श्री श्याम मित्र मण्डल. कोरबा (छ.ग.) इस व्यवस्था को लेकर मंदिर से जुड़े हुए वरिष्ठ जनों को बैठक करके मामले को निपटाना के लिए एक सकारात्मक पहल करना चाहिए जिससे सुचारू रूप से मंदिर की व्यवस्था  संचालित हो सके क्योंकि इस मंदिर से हजारों लोगों की भावना एवं आस्था जुड़ी हुई है धन्यवाद