HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

कोरबा,

*मछली पालन विभाग द्वारा प्रतिबंधित अवधि में अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछली की गई जब्त*

कोरबा 04 अगस्त 2025
प्रतिबंधित अवधि में अवैधानिक रूप से मत्स्य परिवहन की सूचना मिलने पर मछली पालन विभाग द्वारा आज अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731 को गोपालपुर के पास रोककर तलाशी ली गई जिसमें 01 थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई। पूछताछ करने पर मछली लावारिस होना पाया गया। मछली को जब्त करने की कार्यवाही की गई। विभाग के इस कार्यवाही से अवैध रूप से मछली परिवहन करने वालो में हड़कम मचा हुआ है।