HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा का हुआ आयोजन, जिला पंचायत के सदस्यों ने उठाए जनहित के मुद्दे,विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा काम में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण काम करने के लिए गए निर्देश*

कोरबा,

कोरबा, 29अगस्त 2025/ जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दिनेश कुमार नाग सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की जानकारी विस्तार से दी।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित के मुद्दे उठाए गए जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के खराब हो चुके पहुंच मार्ग,जगह जगह गड्ढे वाली सड़को की मरम्मत एवं सुधार कार्य कराने की बात कही गई। जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत रतखंडी, सिरमिना,उतरदा, डांगीआमा से शिवपुर पहाड़ तथा अखरापाली से दर्राभाटा के पहुंच मार्ग निर्माण शीघ्र कराने की बात रखी। जिला पंचायत के सदस्यों  ने कहा कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी स्नेक वेनम की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों को समय पर उचित उपचार के लिए एवं स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की जाए।

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, सदस्यगण श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती शांति मरावी, श्रीमती अनंत सुष्मिता कमलेश, श्रीमती सावित्री अजय कंवर, रज्जाक अली, श्रीमती सुषमा रवि रजक,श्रीमती माया रूपेश कंवर,  कौशल नेटी,  विद्वान सिंह मरकाम, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।