HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*SECL कुसमुंडा क्षेत्र में भू-विस्थापितों का ‘अनिश्चितकालीन’ भूख हड़ताल और ‘नग्न प्रदर्शन’ का ऐलान, शासन प्रशासन बना मूकदर्शक*

*कुसमुंडा//कोरबा:-*

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एस.ई.सी.एल. कुसमुंडा क्षेत्र के भू-विस्थापित परिवारों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और नग्न होकर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह विरोध प्रदर्शन 08 अक्टूबर 2025 से जी.एम. ऑफिस के सामने शुरू होगा ।

भू-विस्थापितों का आरोप है कि पिछले 22 वर्षों से उन्हें भूमि के बदले रोजगार देने के वादे पर बार-बार गुमराह और झूठा आश्वासन दिया जा रहा है उनकी कई पीढ़ियों की पुश्तैनी जमीन कोयला खनन के लिए छीन ली गई, जिससे उनका वर्तमान और भविष्य दोनों अंधकारमय हो गया है ।

*मुख्य मांगें और आरोप:-*

* वादे से मुकरना:- एस.ई.सी.एल. अधिकारी 22 वर्षों से भू-विस्थापितों को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति दयनीय हो गई है ।
* उत्पीड़न के आरोप:- पीड़ितों का आरोप है कि जानकारी मांगने पर भी उन्हें कुछ नहीं बताया जाता है, और जब भू-विस्थापितों ने आवाज़ उठाई, तो एस.ई.सी.एल. प्रबंधन ने उन पर दबाव बनाने के लिए संजय दुबे (सिक्योरिटी गार्ड) के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया ।
* अंतिम चेतावनी और विरोध का स्वरूप भू-विस्थापितों ने अब यह अंतिम निर्णय लिया है कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो वे अपनी इज्जत की परवाह न करते हुए, विरोध स्वरूप अपने कपड़े उतारकर कुसमुंडा अधिकारियों के सामने प्रदर्शन करेंगे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके ।

भू-विस्थापितों ने स्पष्ट किया है कि यदि हड़ताल के दौरान नग्न प्रदर्शन से उनके चरित्र या सम्मान पर कोई आँच आती है या उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही एस.ई.सी.एल. कुसमुंडा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक की होगी ।

हड़तालियों के अनुसार, उनकी प्रमुख मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है ।

*मुख्य प्रस्तावित आंदोलन*

1. अनिश्चितकालीन हड़ताल:- दिनांक 08.10.2025, 09.10.2025 एवं 10.10.2025 से जी.एम. ऑफिस के सामने मेन गेट में अन्न-पानी ग्रहण किए बिना मुख्य भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन ।
2. दायित्व की चेतावनी:- हड़तालियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि आंदोलन के दौरान उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या आती है या उनके जीवन के साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी एस.ई.सी.एल. कुसमुंडा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक ताना जी पाटिल की होगी ।

यह आंदोलन गोमती केवट बसन्ती बाई बिझवार सहित 13 निवासियों द्वारा शुरू किया जा रहा है इन निवासियों ने इस संबंध में माननीय जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (कटघोरा), थाना प्रभारी (कुसमुंडा) और समस्त स्थानीय मीडिया को भी जानकारी प्रेषित की है ।

स्थानीय निवासियों ने अपनी मांगों के समाधान होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है ।