HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्गधर्म-संस्कृतिबस्तरबिलासपुरमनोरंजनरायपुर

*डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ आगाज,मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने राज्योत्सव का किया उद्घाटन,लोकप्रिय जसगीत गायक दिलीप षड़ंगी दे रहे प्रस्तुति,जसगीत सुनकर दर्शको में उत्साह,स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दी गई प्रस्तुति,विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से दिख रही विकास की झलक,मुख्य अतिथि ने राज्योत्सव की दी शुभकामनाएं*

कोरबा,

कोरबा 02 नवंबर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के घण्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में
कटघोरा विधायक  प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि श्री पटेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया गया।
श्री पटेल सहित सभी अतिथियों ने जिलेवासियों को राज्योत्सव की शुभकामनाएं दी एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।

यहाँ विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ पवन सिंह, सभापति नगर निगम  नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद वार्ड क्रमांक 24  पंकज देवांगन सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोकप्रिय जसगीत गायक  दिलीप षड़ंगी अपनी कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे। उनकी भावपूर्ण जसगीत सुनकर दर्शक उत्साह से झूम रहे।
साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। राज्योत्सव में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विकास पर आधारित स्टॉल लगाई गई है।