*कलेक्टर को सौपा पत्र कठोर कार्रवाई की गई मांग, अवैध संचालन से हुआ BALCO विस्फोट: वास्तविक दोषियों को बचाने का किया जा रहा प्रयास प्रबंधन द्वारा जारी – श्यामनारायण सोनी*
घटनास्थल का यह तस्वीर जो बहुत कुछ बोलता है


*अवैध संचालन से हुआ BALCO विस्फोट: वास्तविक दोषियों को बचाने का प्रयास प्रबंधन द्वारा जारी – श्यामनारायण सोनी*
श्यामनारायण सोनी जी द्वारा यह पत्र जिला कलेक्टर, कोरबा को व्यक्तिगत रूप से सौंपा गया, जिसमें BALCO प्रबंधन के विरुद्ध निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई। BALCO Pitch Tank विस्फोट—दोषियों को बचाने का प्रयास, CEO व Factory Manager पर FIR की मांग
08 दिसम्बर 2025 को BALCO के NEW GAP AREA में निर्माणाधीन Pitch Tank में हुए विस्फोट ने प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर किया है। FIR BALCO Hospital के मेमो पर दर्ज हुई, परंतु वास्तविक जिम्मेदार BALCO के Factory Occupier (CEO राजेश कुमार) और Factory Manager (राजेश सिंह) के नाम जानबूझकर FIR से हटा दिए गए। निर्माणाधीन टैंक को अवैध रूप से Coal Tar Pitch से भरा जा रहा था और ऊपर वेल्डिंग भी कराई जा रही थी—जो Explosive एवं Safety Norms का सीधा उल्लंघन है।
Factories Act के अनुसार दुर्घटना की कानूनी ज़िम्मेदारी CEO व Factory Manager पर ही होती है, फिर भी FIR में केवल हल्की धाराएँ (125(a), 289 BNS) लगाई गईं, जबकि गंभीर धाराएँ—105, 83, 88, 122 BNS—स्पष्ट रूप से लागू होती हैं। Factory Inspector द्वारा अनिवार्य अभियोजन दर्ज न करना भी प्रशासनिक चूक है।
मुख्य मांगें
FIR क्र. 0751/2025 में BALCO CEO एवं Factory Manager को आरोपी के रूप में जोड़ा जाए।
निर्माणाधीन टैंक के अवैध संचालन की उच्च स्तरीय जांच की जाए।
CCTV, लॉगबुक, वर्क ऑर्डर आदि समस्त साक्ष्य संरक्षित किए जाएँ।
Factories Act की धाराओं के तहत तुरंत अभियोजन दर्ज किया जाए।
घटना की जानकारी देने वाले श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। श्यामनारायण सोनी का वक्तव्य
“BALCO प्रबंधन की लापरवाही से यह गंभीर हादसा हुआ। निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके लोगों के जाल माल सुरक्षित रहे”
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
अभय तिवारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सोशल मीडिया समन्वयक
दीपचंद केशरवानी, सांसद प्रतिनिधि
सहज़ाद आलम, प्रदेश महामंत्री, युवा कांग्रेस
दीपक कुमार वर्मा, जिला शहर अध्यक्ष, NSUI






