*कोरबा – जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्थापना दिवस मनाया गया, भारत के राष्ट्रगीत से प्रारंभ किया गया*
कोरबा,
जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया है । हम भारत के सविंधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों में सुनिश्चित अवसर की समानता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं । श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हर स्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष के मार्ग को चुना और हमेशा जनता के हित में काम किया । सुरक्षित स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से सुदृढ़ भारत के लिए नेहरू जी ने सिंचाई परियोेजनाओं, बड़े – बड़े कल कारखानों की नींव रखी मुलभूत आवश्यक कार्य बिजली, पानी, सड़क, स्कूल – कॉलेज, चिकित्सालय आदि के साथ – साथ आई आई एम, आई आई टी जैसे संस्थानों, बेहतरीन चिकित्सा संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान, संस्थान की स्थापना की । नेहरू जी के बाद शास्त्री जी ने देश की सुरक्षा को लक्ष्य रखा। जय जवान, जय किसान का नारा देकर किसानों का हौसला बढ़ाया जिससे किसानों ने अनाज की उपलब्धता बढ़ाई, इंदिरा जी ने हरित क्रांति, बीस सूत्री कार्यक्रम, अंतरिक्ष कार्यक्रम, परमाणु कार्यक्रम, बैंको का राष्ट्रीयकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये, वहीं राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी की ओर ले जाने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी और कम्प्युटर क्रांति लाया, मतदान की उम्र 18 वर्ष किया। पंचायत, नगर निगम का गठन कर गांव, शहरों में ही फैसला लेने का अधिकार दिया । नरसिम्हा राव ने आर्थिक उदारीकरण को अपनाकर वैश्विक व्यापारिक जगत में भारत को मजबूत बनाया । मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सूचना के अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी, भू अधिग्रहण कानून लाकर भारत के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने का काम हुआ ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने सच्चाई और अहिंसा को अपना मार्ग निर्देशक सिद्धांत तय किया जिसका देश भर के लोगों ने समर्थन किया और उन्हें आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रेरित किया आज भी देशवासियों के बीच राष्ट्रीय एवं एकता की भावना कायम है ।
पूर्व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि 140 वर्ष पहले आज ही के दिन 28 दिसम्बर 1885 को मुंबई में कांग्रेस पार्टी की नींव रखी गई थी । कांग्रेस पार्टी की स्थापना से देशवासियों में आशा का संचार हुआ । कांग्रेस ने अंग्रेजी गुलाम के विरोध में आंदोलन शुरू किया जो आजादी की लड़ाई में बदल गया और भारत आजाद हुआ ।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बने हुए आज 140 वर्ष पूरे हो गए हैं । वहीं आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी का 78 वर्षों का सफर आधुनिक भारत की कहानी कहता है इन वर्षों में भारत के हर सफलता पर कांग्रेस की इबारत लिखी मिलेगी ।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, पदाधिकारियों को चाहिए कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में प्रतिबद्ध ऐसे लोगों को आगे लाना चाहिए जो विपरीत समय में भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं ।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों को मजबूर कर दिया और आजादी के बाद कांग्रेस ने कण – कण जोड़कर जोड़कर भारत का नवनिर्माण किया।
महिला कांग्रेस नेता श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी के बाद आधुनिक, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष भारत की मजबूत नींव रखने में कांग्रेस ने हरसंभव प्रयास किया ।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश राठौर ने एवं आभार व्यक्त दर्री ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने किया । कार्यक्रम के अंत में केक काटकर एवं मिठाईयां वितरण कर स्थापना दिवस बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, कुसमुण्डा ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर के वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गजानंद साहु, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद नारायण कुर्रे, अनुज जायसवाल, डॉ. रामगोपाल कुर्रे, गीता गभेल, अविनाश बंजारे, रवि चंदेल, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, पुष्पा पात्रे, आनंद पालीवाल, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो.शाहिद, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, मनीष शर्मा, डॉ.रामगोपाल यादव, संतोष लांझेकर, देव जायसवाल, पालुराम साहु, एफ डी मानिकपुरी, विनोद अग्रवाल, महेन्द्र थवाईत, गिरधारी बरेठ, रमेश वर्मा, संगीता श्रीवास, सुभद्रा सिंह, त्रिवेणी मिरी, शांता मंडावे, माधुरी ध्रुव, टिंकी महंत, लक्ष्मी महंत, रथलाल चौहान, ओम पटेल, बिजय आदिले, विजय निराला, पंचराम निराला, अमित सिंह, पवन विश्वकर्मा, होरीलाल भारिया, सी के पाण्डेय, अवधेश लाठिया, सुनील जैन, रामकुमार राठौर, श्रवण विश्वकर्मा, टेकराम श्रीवास, राजेन्द्र श्रीवास, बुद्धेश्वर चौहान, गणेश दास महंत, जवाहर निर्मलकर, द्रोपती तिवारी, मुन्ना खान, अनवर रजा, रवि टोप्पो, जीवन चौहान, प्रेमलता साहु, समसुद्दीन, रामकुमार चंद्रा, निजामुद्दीन, दीपक वस्त्रकार, भीमलाल भैना, गौतम वैष्णव, शशिराज, पी डी महंत, मो. कलीम, शांति साहु, संतोष पटेल सहित कांग्रेस संगठन के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।
सुरेश कुमार अग्रवाल
कार्यालय महामंत्री
जिला कांग्रेस कार्यालय कोरबा






