*अदाणी फाउंडेशन की हरित पहल: सात सोलर हाई मॉस्ट लाइटों से ग्राम पंचायतों के सप्ताहिक बाजार और चौक-चौराहे रोशनी से जगमगाए, अब देर रात तक खुलने लगी सब्जी बाजार अब क्षेत्रवासी देर रात तक बाजार जा सकते हैं स्थानीय एवं आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है यह प्रयास जनहित को ध्यान में रखकर किया गया है जिसकी चर्चा सभी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है जब से अदानी पावर प्लांट ने टेक ओवर किया है, तब से क्षेत्र में नए-नए विकास कार्य की गाथा लिखी जा रही है*
* कोरबा अदाणी फाउंडेशन,
* दो चरणों में 110 स्ट्रीट लाइटों से गांवों की गलियां भी हुई रोशन, तृतीय चरण में 64 स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर,
* सड़कों में अब निडर होकर चल रहे ग्रामीण, स्थानीय व्यवसायियों में भी दिखने लगा तरक्की का उत्साह
कोरबा; 27 दिसंबर 2025: जिले के बरपाली तहसील के ग्राम पताड़ी में स्थित अदाणी कोरबा पॉवर लिमिटेड (केपील) द्वारा क्षेत्र में विकसित भारत के विकसित गांव की कहानी गढ़ी जा रही है। अदाणी फाउंडेशन, केपील के सामुदायिक सहभागिता के हरित पहल के तहत आसपास के सात गांवों में ढांचागत विकास के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी जिम्मा उठा रहा है।
अदाणी फाउंडेशन अपने हरित पहल द्वारा ग्राम पताड़ी सहित निकटवर्ती ग्राम खोड्डल, पहंदा, पताड़ी, सरगबुंदिया, ढ़नढनी, कुदूरमाल और देवरमाल ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, गलियों व सार्वजनिक स्थलों में सोलर स्ट्रीट लाईटें लगाकर एवं गांव के सप्ताहिक बाजारों में सोलर हाई मास्ट लाईटें लगाकर, सार्वजनिक विकास की दिशा में एक उज्ज्वल अध्याय लिख रहा है।
अदाणी फाउंडेशन ने अपने इस अभियान के तहत कुल तीन चरणों में आसपास के गांवों में कायापलट करने में प्रयासरत है। जिनमें प्रथम चरण में 50 स्ट्रीट व तीन सोलर हाई मास्ट लाईट लगाकर गांवों को प्रकाशमान किया गया। गावों में इसका सकारात्मक परिणाम देख तथा ग्रामीणों की मांगों के आधार पर द्वितीय चरण में 60 स्ट्रीट व दो सोलर हाई मास्ट लाईटें, केपील प्रोजेक्ट के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों में लगाकर सालों से चली आ रही मांगों को फलीभूत किया जा रहा है। जिसका पूर्ण लाभ ग्रामीणजनों, समुदायों एवं आवागमन करने वालों लोगों को हो रहा हैं। वहीं इसके जबरदस्त उत्साह को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों में अब तृतीय चरण में भी दो सोलर हाई मास्ट लाईटें लगाई गई, जबकि 64 स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की कार्य योजना बनायी जा रही है जिससे की सौर ऊर्जा के माध्यम से गांव के पूरे क्षेत्रों में हरित रोशनी का संचार किया जा सके। गांवों के सप्ताहिक बाजारों में लगे हाई मास्ट लाईटों की रोशनी से ग्रामीण क्षेत्र के बाजार पहले की तुलना में ज्यादा देर तक खुले रहे हैं जिससे स्थानीय व्यवसायियों का व्यापार के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ने लगी है।
ग्राम पंचायत पताड़ी के सरपंच प्रधान सिंह ठाकुर ने बताया कि, “अदाणी फाउंडेशन द्वारा लगाये गए सोलर लाईटों के कारण गांव की गलीयों में पूरी रात रोशनी रहती है जिससे कई घटनाओं में भी बचाव संभव हो रहा है।“
इसके साथ ही अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अन्य सामुदायिक कार्यो के संपादन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों ने सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्राम पताड़ी में सब्जी का दुकान लगाने वाली एक महिला दुकेश्वरी देवी ने बताया कि, “बाजार में अदाणी कंपनी द्वारा हाईमास्ट लाइट लगाने से हमें अब बहुत आराम है। इससे न तो हमें कोई लाइट लगाना पड़ रहा है। साथ ही अब दुकान भी हम ज्यादा रात तक खुला रख सक रहे हैं। इससे हमें बहुत फायदा मिल रहा है।“
अदाणी समुह द्वारा अपने प्रदेश में सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत् अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों कोरबा, रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बलौदा बाजार-भाटापारा एवं बिलासपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, अद्योसंरचना विकास एवं आजीविका उन्नयन के क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।






