HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गधर्म-संस्कृतिबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा की बेटी इशिता कश्यप को बनारस में मिला भारतीय नृत्य कला श्री पुरस्कार*

कोरबा,

छत्तीसगढ़ की इशिता कश्यप को इन दिनों खुब बधाई मिल रही है अपनी एकल प्रस्तुति के दौरान इशिता आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देती है अभी हाल ही में इशिता को शिव की नगरी के नाम से मशहूर (काशी) बनारस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता काशी विश्वनाथ नृत्य महोत्सव में अपनी विशेष प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया था जहां इशिता को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहना कर भारतीय नृत्य कला श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो पुरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है ,यह आयोजन 27 एवं 28 दिसंबर को भारतीय कला समिति द्वारा बनारस के दुर्गा कुंड के सामने श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार भवन में आयोजित किया गया था, इशिता अपने गुरुओं के सतत मार्गदर्शन में निरंतर कत्थक के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा में योगदान देती आ रही है लगातार अभ्यास और समर्पण से उन्होंने इस कला में दक्षता प्राप्त की है इशिता की साधना में परंपरिकता और नयापन दोनों का अद्भुत संतुलन देखने को मिलता है इशिता अपने गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव जी जो कि अंतरराष्ट्रीय तबला वादक एवं नृत्य गुरु हैं उनके मार्गदर्शन में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश विदेश में गुरुजनों एवं माता-पिता का नाम रौशन कर रही है,इशिता ने अपनी इस उपलब्धि से कोरबा जिले के साथ साथ पुरे छत्तीसगढ़ को गौरांवित किया है ,इशिता केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी क्रमांक 2 में कक्षा सातवीं की छात्रा है ,इशिता के इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार भी गर्भ महसूस कर रहा है विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. साहू जी का कहना है कि इशिता नृत्य के साथ-साथ पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में भी सबसे आगे है जिसके कारण पूरा विद्यालय परिवार एवं सभी गुरुजनों का इशिता को भरपूर प्यार एवं सहयोग प्राप्त होता है, सभी गुरु जनों एवं रिश्तेदारों ने इशिता को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी हैं।