*सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस के साथ मनाया जाएगा आवास दिवस,प्रत्येक माह की 07 तारीख को होगा आयोजन,शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राही होंगे सम्मानित*
कोरबा,
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को चावल उत्सव एवं महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत “आवास दिवस” का आयोजन किया जाएगा।
आवास दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराना, हितग्राहियों में जन-जागरूकता लाना तथा निर्माण में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने निर्देशित किया है कि आवास दिवस का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से किया जाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय पर पक्का आवास उपलब्ध कराया जाए।
आवास दिवस के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों की सूची का सार्वजनिक वाचन किया जाएगा तथा स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
*शीघ्र निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को किया जायेगा सम्मानित*
90 दिवस के भीतर अथवा अत्यंत शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिन हितग्राहियों की किश्त केवाईसी या अन्य कारणों से लंबित है, उनका केवाईसी कराकर 07 दिवस के भीतर लंबित किश्तों का हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाएगा।
आवास दिवस में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 90 दिवस की अकुशल मजदूरी राशि के भुगतान की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
*समस्याओं का त्वरित निराकरण*
आवास निर्माण में आ रही तकनीकी, स्थानीय या अन्य बाधाओं का प्रत्येक माह 07 तारीख तक समाधान कर हितग्राहियों को अवगत कराया जाएगा।
आवास दिवस के दौरान निर्माण सामग्री, राजमिस्त्री या सेंटरिंग प्लेट की कमी से लंबित आवासों के संबंध में सामूहिक चर्चा कर समाधान किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार “सामग्री बैंक” की स्थापना भी की जाएगी।
पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों के आवास निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने हेतु विशेष चर्चा एवं प्रेरणा दी जाएगी।
आवास दिवस में जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रावधानों एवं अन्य विभागों से अभिसरण (कन्वर्जेंस) की संभावनाओं की जानकारी दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत समय-समय पर जारी शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी एवं अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हो सके।






