HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचारसियासत

*विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल जेल भेजा गया*

विधायक रामपुर फूल सिंह कंवर के साथ में विधायक प्रतिनिधि जय किशन पटेल कोरबा। पहले ग्रामीण और उसके बाद पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखाने के दौरान पीड़ित ग्रामीण के फुफेरे भाई आरक्षक के साथ चौकी के भीतर ही मारपीट करने वाले विधायक प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।
कोरबा जिले में रामपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के प्रतिनिधि जयकिशन पटेल के द्वारा रजगामार चौकी में स्टाफ के सामने आरक्षक क्रमांक 528 विकास कोसले (थाना करतला में कार्यरत) के साथ 31 दिसम्बर की रात मारपीट की गई। इसके पहले उसके मामा के लड़के राजेन्द्र जांगडे के साथ ओमपुर में मंच के पीछे मारपीट कर जातिगत अपमान किया गया। शराब के नशे में जान से मारने की धमकी भी दी गई। राजेन्द्र को अपने साथ लेकर आरक्षक विकास जब चौकी रजगामार आया और रिपोर्ट करने के लिये आवेदन लिख रहा था, उसी समय जयकिशन आया और रजगामार चौकी के अन्दर आरक्षक विकास को गाली गलौच करते हुये तुम लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे बोलते हुये रात्रि गश्त अधिकारी एवं चौकी हाजरी के सामने हाथ झापड से मारपीट किया। विकास कोसले की रिपोर्ट पर जय किशन पटेल के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इसी तरह राजेन्द्र जांगड़े की रिपोर्ट पर जय किशन पटेल के विरुध्द धारा 115(2), 296, 351(3)-BNS व एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आजाक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
हालांकि,विधायक प्रतिनिधि ने भी विकास कोसले व राजेन्द्र के द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट लिखाई है। विकास कोसले व राजेन्द्र के विरूद्ध धारा 115(2), 3(5), 351(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।