HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*दस बजे तक कार्यालय में उपस्थिति के साथ बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में ऑनलाइन एंट्री अवश्य करें अधिकारी-कर्मचारी: कलेक्टर*

कोरबा,

*सियान जतन शिविर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों का उपचार करने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश*

*पीएमओ-सीएम जनदर्शन के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही के निर्देश*

*कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा*

कोरबा,  कुणाल दुदावत ने आज समय-सीमा की बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन जनशिकायत, मानव अधिकार आयोग, कलेक्टर जनदर्शन से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्रता से कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि लंबित पत्रों का परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कर संबंधित को सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों में आधार-फेस आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय में कार्यालय पहुँचे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए ऑनलाइन एंट्री दर्ज कराएँ। कलेक्टर ने किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर एनआईसी से समन्वय कर इसका निराकरण करने के निर्देश देते हुए विलंब से आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की बात कही है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री दुदावत ने विभागीय अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल प्रेषित करने और नोटशीट के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज पीडीएफ बनाकर संलग्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपूर्ण फाइल प्रेषित होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सियान जतन दिवस के माध्यम से नियमित शिविर लगाते हुए वरिष्ठ नागरिकों की नियमित स्वास्थ्य जाँच करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में पर्याप्त चिकित्सकीय अमला की ड्यूटी लगाते हुए शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन की जाँच के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे तहसीलदार, पटवारी, समिति के माध्यम से किसानों से जुड़ी समस्याओं—रकबा संशोधन, अन्य त्रुटियों को दूर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मूल किसानों को धान बेचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और शासन द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ मिल सके।
बैठक में कलेक्टर ने पसान में पीएचसी के पास स्वीकृत भवन के कार्य में प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कराएँ, अन्यथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करते हुए टर्मिनेट करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री दुदावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने और जनपद स्तर पर बैठक आयोजित कर सरपंच और सचिवों के माध्यम से इच्छुक हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस माह के भीतर लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सभी विभागों में बंद हो चुकी योजनाओं के अंतर्गत बैंक खातों को बंद करते हुए इस माह तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार आवारा पशुओं–आवारा कुत्तों के रहवास, भोजन तथा सुरक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, खेल परिसरों सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर बाउंड्रीवाल/फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को अहाताविहीन विद्यालयों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने आवारा कुत्तों के टीकाकरण, नसबंदी करने, अस्पतालों में एंटी रेबीज टीका एवं अन्य दवाइयाँ उपलब्ध रखने, महत्वपूर्ण मार्गों पर आवारा मवेशियों के जमावड़े वाले स्थान का चिन्हांकन कर दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली विद्यार्थियों का आधार आईडी पूर्ण करने और संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराने, मिड-डे मील का ऑनलाइन प्रविष्टि दर्ज करने, स्कूली विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक अपडेट करने हेतु शिविर आयोजित करने का शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विभागों को डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की मासिक अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, डीएमएफ अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान करने, युक्तियुक्तकरण अंतर्गत जॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने, गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित विभागों को आवश्यकतानुसार तैयारी करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ  निशांत कुमार, जिला पंचायत सीईओ  दिनेश कुमार नाग, प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर  देवेंद्र पटेल, एसडीएम कटघोरा  तन्मय खन्ना सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।