HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्गधर्म-संस्कृतिबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*हमारी बेटी कु. रिया राठौर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आज 12/ 1/ 2026 को जन्मदिन को क्षत्रिय राठौर समाज बिलासपुर के बैनर तले बड़े धूमधाम से मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस शुभ अवसर पर,भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, का सानिध्य प्राप्त हुआ प्रथम पाली में विवेक वाहिनी के बच्चों को जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण एवं द्वितीय पाली में,गुरुदेव निखिल आश्रम बहतराई बिलासपुर में कंबल वितरण करने का अवसर प्राप्त हुआ*

*हमारी बेटी कु. रिया राठौर एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के आज 12/ 1/ 2026 को जन्मदिन को क्षत्रिय राठौर समाज बिलासपुर के बैनर तले बड़े धूमधाम से मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ*

इस शुभ अवसर पर *भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू * का सानिध्य प्राप्त हुआ। प्रथम पाली में *विवेक वाहिनी* के बच्चों को जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण एवं द्वितीय पाली में *गुरुदेव निखिल आश्रम बहतराई* बिलासपुर में कंबल वितरण करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें आप सब समाजजन की सहभागिता हेतु अपील किए गए थे आप सभी ने जिस प्रकार से हमारी बेटी को आशीर्वाद दिया है तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है उसके लिए *हम दिल की गहराइयों से सादर धन्यवाद प्रेषित करते हैं और आप सब का नमन करते हैं*।विशेष कर जितने भी पुरुषों ने सहयोग प्रदान किया उतने संख्या में संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है मैं सदा हमेशा करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग हमारे समाज के लोगों से हमेशा मिलता रहे इसकी में अपेक्षा करता हूं
*षष्ठी नरेंद्र राठौर बिलासपुर*

🙏जय श्री राम 🙏🚩