*विधायक मोहित राम केरकेट्टा के अगुवाई में आजादी का गौरव तिरंगा पदयात्रा को पाली ब्लॉक में मिला ऐतिहासिक जनसमर्थन*
ताना खार पाली के लोकप्रिय विधायक मोहित राम केरकेट्टा को
बहनों ने बांधी राखी!
—————–
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा स्तरीय भारत जोडों तिरंगा पदयात्रा का आगाज 9 अगस्त को पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत सैला में विधायक श्री मोहित राम द्वारा गांधी जी के प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर ऐतिहासिक रूप से प्रारंभ किया गया, मुसलाधार बरसात के बावजूद सैकड़ों की तादात में ग्राम पंचायत कोडार, कर्रा नवापारा, बतरा, पोंडी, पोलमी,निरधी, सिल्ली, परसदा, शिवपुर,पुलालीकला, नानपूलाली,मुढाली, लाफा, केराझरिया, जेमरा, रतखंडी, बक्साही, मुनगाडिह, हरनमुडी, तालापार, खैराडुबान एवं अन्य ग्राम क्षेत्र के सतत रुप से सक्रिय ग्रामीण कांग्रेस जन इस पदयात्रा में स्वस्फुर्त शामिल हुए!!
पदयात्रा नेवरिया पारा, अलगीडांड, पोटापानी, के बाद डुमरकछार में संपन्न हुआ!!
दुसरे दिवस की पदयात्रा 10 अगस्त को विधायक श्री मोहित राम जी द्वारा प्रस्तावित एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित नये संगठन ब्लॉक चैतमा से मंदिर में पुजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया! जिसमें पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण एवं राज्य मंत्री दर्जा श्री मोहित राम जी के अगुवाई में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकतरफा उत्साह देखने को मिला!! पदयात्रा के दौरान
भारत माता की जय,,
तिरंगे झंडे की जय,,
कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,,
सोनिया गांधी जिंदाबाद,,
राहुल गांधी जिंदाबाद,,
भुपेश बघेल जिंदाबाद,,
चरण दास महंत जिंदाबाद,, ज्योत्सना महंत जिंदाबाद,,
मोहित भैया जिंदाबाद के गगनचुम्बी नारे लगते रहे! पदयात्रा चैतमा से प्रारंभ होकर गोपालपुर, ईरफ, पटपरा, डोडकी, नवापारा, होते हुए रजकम्मा में संपन्न हुआ!
पदयात्रा सभा को विधायक श्री मोहित राम द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि जो स्नेह और प्यार उन्हें मिल रहा है उसका जीवन भर कर्ज दार रहूंगा तथा निरंतर सेवा करता रहूंगा!! पदयात्रा के संबंध में उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 1942 के दिन ही सर्वप्रथम कांग्रेस ने ही “अंग्रेजों भारत छोडो़'” के नारे के साथ भारत छोडो़ आंदोलन की शुरुआत की थी! और अंततः अंग्रेजों को भारत देश छोडना पडा था!
आज एक बार फिर से हमारे भारत देश को भुख,भय,आतंक, भ्रष्टाचार मंहगाई,बेरोजगारी, जैसी समस्याओं से जकड़ कर गुलाम बनाया जा रहा है!
और इसका जिम्मेदार कौन है ये बताने की जरूरत नहीं है,,
आजाद भारत की 75 वें साल गिरह के अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने भारत जोडो अभियान की शुरुआत की है!
विधायक ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में सविस्तार बताया!!
पदयात्रा के दौरान क्षेत्र की बहनों ने विधायक को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया!
विधायक ने भी बहनों से एक भाई होने का हर फर्ज पुरा करने तथा हर सुख दुःख में साथ देने का संकल्प लिया! पदयात्रा के दौरान ग्रामीण जनो ने पेंशन, राशनकार्ड, आवास, एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया जिसे गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया!
*************************
विधायक श्री मोहित राम जी के नेतृत्व में पाली ब्लॉक में संपन्न हुए इस पदयात्रा को सोसल मिडिया में न्युज छत्तीसगढ़ (न्यूज़ पोर्टल) में विधायक पर चुनिंदा कार्यकर्ताओं को लेकर चलने, तिरंगा पदयात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने,पाली के दिग्गज नेताओं एवं पदाधिकारियों के नदारद रहने, कांग्रेस में अलगाव की स्थिति,सत्ता और संगठन में तालमेल का अभाव,आपसी मतभेद, एकला चलो,पोंडी तथा चैतमा क्षेत्र के ग्रामीण जनों को साथ लेकर चलने, तथा विधायक पर पार्टी को कमजोर करने का मनगढंत उल्लेख किया गया है!
न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ छत्तीसगढ़ में प्रकाशित इस आरोपीत लेख को पदयात्रा में हजारों की संख्या में क्षेत्र के समस्त खासोआम कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शामिल होना एक सीरे से खारिज करता है! पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र हमेशा से कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है, और हमेशा रहेगा, विधायक द्वारा क्षेत्र में सघन दौरा, तथा निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं! जो कुछ विपक्षी विरोधीयो को हजम नही हो रहा है! विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में विधायक का बढता जनाधार, पदयात्रा में क्षेत्र के हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का शामिल होना, स्वयं विधायक के सतत् सक्रियता को प्रमाणित करता है!
पदयात्रा को सफल बनाने में पाली ब्लॉक के कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एन एस यु आई, के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बडचढ कर हिस्सा लिया,,