*26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा एवं कामरेड नवरंग लाल की स्मृति में गरीबों ,दिव्यांगों को बालको में कंबल वितरण*
26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा एवं कामरेड नवरंग लाल की स्मृति में गरीबों ,दिव्यांगों को बालको में कंबल वितरण
===========================राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के घटक संगठन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा एवं कामरेड नवरंग लाल फाउंडेशन द्वारा बालको नगर कोरबा के मूलनिवासी कार्यालय प्रांगण में भारत देश के 77 वे गणतंत्र दिवस संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कामरेड नवरंग लाल की स्मृति के गरीबों और दिव्यांगों को कंबलो का वितरण किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मुख्य वक्ता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती,मुख्य अतिथि कोरबा के वरिष्ठ समाज सेवक के के झा,अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं गायक अब्दुल गफ्फार खान ने किया ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि एवं वक्ताओं में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सुनील सुना ,केंद्रीय प्रतिनिधि अहमद खान, केंद्रीय प्रतिनिधि बालरलेश्वर पासवान,प्रदेश सचिव उपेन्द्र राठौर,जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,जिला उपाध्यक्ष प्यारेदास महंत, संभागीय सचिव निर्मल चंद्र कसार ,बालको अध्यक्ष शीतला साहू,बालको उपाध्यक्ष पार्वती तिवारी, छत्तीसगढ़िया पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष कुमालता साहू,मूलनिवासी एम 3 , सहसचिव गंगा यादव,जिला उपाध्यक्ष महिला उमेदा साहू,जिला सचिव अंजलि जांगड़े,सचिव बरतदास महंत,बलजीत कौर ,सुमित्रा श्रीवास,सुनीता जांगड़े,शांति गुप्ता ,राधिका कुमारी पटेल,निशा खान रूप सिंह कंवर,बजरंग पटेल, लता जांगड़े,सविता पटेल,गीता बरेठ,विमला सारथी, पंच सरस्वती गोंड,कोमल यादव के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थे।कार्यक्रम में तिरंगे झंडे का अभिवादन करके भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ खड़े होकर ली गई ।केंद्रीय सुनील सुना के जन्म दिन का केक काटा गया तथा आज ही के दिन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष दिवंगत बसंत मरकाम की अचानक मृत्यु पर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।


