HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास को घेरने के लिए कोरबा से भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे थे*

भाजपा के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सूर्या के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निवास को घेरने का एलान उन्होंने किया था उसी के मद्देनजर हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता और वरिष्ठ भाजपा के नेता बेरोजगार आम नागरिकों ने जोरदार हल्ला  बोला और पुलिस द्वारा लगाई गई वेरी सेड को तोड़ते हुए आगे की ओर बढ़ने लगे तभी वहां भारी संख्या बल में पुलिस की तैनाती की गई थी जिनसे भाजपा के नेताओं के साथ धक्का-मुक्की खूब हुई और पुलिस के द्वारा काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं नेताओं को पुलिस ने अ रेस्ट किया  और मौका मिलने पर लाठियां भी भांजी गई इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार अन्याय कर रही है नौकरी नहीं मिल पा रही है बेरोजगारों को और शासन से निकलने वाली विकेंसी भी सिर्फ एक दिखावा साबित हो रहा है सफेद हाथी की  तरह भूपेश सरकार बताएं किस साडे 3 साल के शासन काल में कितने बेरोजगार युवाओं को नौकरी मुहैया कराया गया है कांग्रेस के भूपेश सरकार ने चुनाव से पहले 36 पॉइंट का घोषणा पत्र जारी किया गया था उस घोषणापत्र को उनके द्वारा आज तक पूरा नहीं किया गया है जनता भूपेश सरकार से सवाल पूछ रही है जिससे भूपेश सरकार वर्दीधारी को सामने रखकर पीछे छुपने का प्रयास कर रही है लेकिन अब विधानसभा का चुनाव का समय को सिर्फ 1 वर्ष 3 महीने ही शेष रह गए हैं अगर समय रहते हैं भूपेश सरकार कुंभकरण की नींद से अगर समय रहते नहीं जाएगी तो छत्तीसगढ़ की जनता उनकी कांग्रेसी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी नेस्तनाबूद कर देगी वही पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह बेरी गेट कंटेनर सड़क के बीचो बीच रखा गया था जिससे आंदोलनकारी आगे की ओर ना बढ़ पाए या पहली बार हुआ है जब कंटेनर का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के आंदोलन में किया गया घड़ी चौक में जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया मैं खूब वायरल  हुआ है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जब अपने कर्मचारियों को मिलने वाली हक का “डीए” अब तक नहीं दे पा रही है तो बेरोजगारों को नौकरी कहां से देगी आपको बता दें पूरे भारत  के सभी राज्यों में सबसे कम “डीए” 22% छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को मिल रहा है बाकी राज्यों में 34 परसेंट कर “डीए” कर्मचारियों को मिल रहा है जिसे लेकर 4 दिनों से छत्तीसगढ़ सरकार के अधीन काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी पंडाल के नीचे आंदोलन करने के लिए मजबूर और भूपेश सरकार को कोस रहे चुनाव के समय किए गए वादे को याद दिला रहे हैं

 

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की प्रदेश के युवाओं के साथ वादाखिलाफी के विरोध में आज

मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम में पूर्व भाजपा महामंत्री कोरबा नवीन पटेल, पूर्व विधायक पाली-तनाखार रामदयाल उइके, जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सतीश झा, मंडल अध्यक्ष कोरबा परविंदर सिंह, जिला सहसंयोजक अश्वनी साहू, मंडल महामंत्री युगल कैवर्त, अजय साहू, दिनेश झा, विनय जायसवाल, रिप्पू जायसवाल शामिल हुए।