HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

जिले के पांच कोल ब्लॉक कर्मिशियल माइनिंग के तहत होंगे नीलाम

कोरबा। कर्मिशियल माइनिंग के तहत छत्तीसगढ़ के 19 कोल ब्लॉक की नीलामी होगी। प्रदेश के रायगढ़, कोरबा, बलरामपुर, सूरजपुर जिले में नए कोयला खदान खुलेंगे। ये पहली बार हो रहा है जब प्रदेश के एक साथ इतनी संख्या में कोल ब्लॉक नीलामी करने की प्रक्रिया शुरु की गई है।
छत्तीसगढ़ के जिन कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए केन्द्र सरकार की एजेंसी एमएसटीसीई कॉमर्स ने सूचना जारी की है इसमें कोरबा के बरपाली-कलमीटिकरा, बताती-कोलगा ईस्ट, बताती-कोलगा नार्थ वेस्ट, जिल्गा बरपाली, कोरकोमा व रायगढ़ जिले के बायशी वेस्ट, गोरही-मंडलोई-अमलीडोंडा, गोरही- मंडलोई बिजना, जोबरो वेस्ट, जोबरो ईस्ट, बलरामपुर के सोंदिया व सूरजपुर के तारा कोल ब्लॉक को शामिल किया गया है। इसके अलावा तेंदमुरी, सेंदुर, फतेहपुुर साउथ, करमगढ़ कोल ब्लॉक शामिल किए गए हैं। इन सभी कोल ब्लॉक में सभी ग्रेड का कोयला मौजूद है। भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 74191.76 मिलियन टन कोयले के नए भंडार मिलने की पुष्टि हुई है, जो कि ओडिसा और झारखंड के बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक है। नए भंडार मिलने के बाद से अब तक छठवें व सातवें दौर की नीलामी में कुल 26 कोल ब्लॉक को सूची में शामिल किया गया है। सात कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया पहले से चल रही है। फॉरेस्ट एरिया व हाथी प्रभावित क्षेत्र जिन कोल ब्लॉक में कर्मिशियल माइनिंग शुरू करने की तैयारी है, वे घने वन क्षेत्र और हाथी प्रभावित क्षेत्र भी हैं। बरपाली-कलमीटिकरा ब्लॉक 33 फीसदी वन क्षेत्र है, तारा में सबसे अधिक 81 फीसदी वन क्षेत्र, कोरकोमा में 43 फीसदी वन क्षेत्र, जोबरो ईस्ट व वेस्ट में आठ फीसदी वन क्षेत्र है।