HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही शतरंज का सहमात का खेल जारी कोरबा महापौर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है उनको पद से हटाने के लिए आज भाजपा के नगर निगम प्रतिपक्ष नेता सहित, सभी पाषर्दगढ़ कलेक्टर ऑफिस में अपर कलेक्टर से मिलकर महापौर के खिलाफ में लिखित दस्तावेज़ सैपे गए अब क्या भविष्य होगा महापौर का राजनीति भूचाल आने वाले दिनों में कोरबा में देखने को मिलगी ऐसा वर्तमान में प्रतीत हो रहा है *

*महापौर के फर्जी जाती प्रमाण पत्र की जल्द जांच हो- भाजपा पार्षद दल*
आज जिलाधीश कार्यालय में भाजपा पार्षद दल की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल से बातचीत के दौरान पता चला की 2021 में पार्षद दल द्वारा महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा कूटनीतिक तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाकर महापौर बने की शिकायत एवं उसकी जांच कराए जाने की शिकायत की गई थी। भाजपा की महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया के द्वारा इस संबंध में पत्र दिया गया था। परंतु प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार होने की वजह से उक्त विषय पर कार्यवाही लंबित थी। इस बीच बार-बार स्मरण पत्र भाजपा पार्षद दल द्वारा जिलाधीश कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, तो एक बार फिर भाजपा पार्षद दल द्वारा इस संबंध में कार्यवाही को लेकर स्मरण पत्र अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को दिया गया। जिसमें लिखा था कि 12 फरवरी 2021 को कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा कूटनीतिक तरीके से स्वयं का जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने की शिकायत आपके कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय जाति प्रमाण सत्यापन समिति में की गई थी। उक्त प्रकरण पर स्मरण पत्र दिनांक 27 मार्च 2021, 3 जनवरी 2023, 16 मई 2023, 7 जून 2023 को दिया गया। किंतु प्रकरण आज दिनांक तक लंबित है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिस आधार पर लोगों को पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र दिया जाता है उसमें राज किशोर प्रसाद योग्यता रखते हैं या नहीं जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति की समय सीमा समाप्त हो गई है। उनके विषय का संज्ञान लेते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद का जाति प्रमाण पत्र सही है या नहीं का फैसला लेते हुए गलत प्रक्रिया अपना का जल्दबाजी में राजनीतिक दबाव के कारण बिना उचित आधार व दस्तावेज के तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी स्थाई एवं अस्थाई जाति प्रमाण पत्र निरस्त एवं शून्य किए जाने हेतु छानबीन समिति को दिशा निर्देश दिया जाना प्रार्थनीय है। स्मरण पत्र देने के दौरान भाजपा पार्षद दल से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, विकास अग्रवाल, कमला बरेठ, धनश्री साहू, कविता नारायण, पुराइन बाई, शैल कुमारी राठौर, विजय साहू, फिरत साहू, बुधवार साय, उर्वशी राठौर, सुफल दास, भानुमति जायसवाल, अनीता शकुंदी यादव, अजय गोंड, नारायण दास महंत, अमित मिंज, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।